अल्पसंख्यककों की समस्याओं को जल्द दुर करे झारखंड सरकार

अल्पसंख्यककों की समस्याओं को जल्द दुर करे झारखंड सरकार.
एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल लगातार सरकार के मंत्री एवं सम्बंधित अधिकारियों से मिल कर रख रहा है मांग पत्र, अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी, 15 सूत्री के गठन की मांग, हज कमेटी के अध्यक्ष का भी जल्द हो चुनाव, एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार हैं प्रयासरत