रांची: आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल पुनदाग रांची के प्रांगण में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर डांडिया मेकिंग, त्रिशूल मेकिंग और मां दुर्गा का चित्र (3D स्वरूप में )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक चित्र, डांडिया व त्रिशूल बनाया गया। इसमें तारा कुमारी मुंडा, प्रिया संजना कुमारी ,मंतशा परवीन ,नाजिया परवीन ,आकाश कुमार मुंडा ,कार्तिक कुमार ,प्रथम गोस्वामी , गरिमा कुमारी ने भाग लिया l इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रानी तबस्सुम ने बच्चों को सराहा और स्कूल के निर्देशक मिस्टर मसूद कच्ची ने प्रतियोगिता से होने वाले लाभों के प्रति बच्चों को बताया तथा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं को नवरात्रि की बधाई दिया l इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 – 8 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा डांडिया ,चित्र और त्रिशूल बनाने वाले बच्चों को चुनकर पुरस्कृत किया गया l इसमें ग्रुप (A)- में तारा कुमारी मुंडा कक्षा -8 को प्रथम पुरस्कार ,आकाश कुमार मुंडा कक्षा -5 को द्वितीय पुरस्कार तथा कार्तिक कुमार कक्षा -6 को तृतीय पुरस्कार तथा ग्रुप (B)- में प्रथम गोस्वामी कक्षा- 1 को प्रथ पुरस्कार ,मंतशा प्रवीण कक्षा -4 को द्वितीय पुरस्कार तथा गरिमा कुमारी कक्षा -4 को तृतीय पुरस्कार दिया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा l