अच्छे कार्यों की प्रशंसा होनी चाहिए : खालिद उमर

सम्मान समारोह में हिंदपीढ़ी क्षेत्र के डॉक्टर, इंजीनियर व सीए को किया गया सम्मानित

रांची। अच्छे कार्यों की प्रशंसा होनी चाहिए, इससे काम करने वाले व्यक्ति का हौसला बढ़ता है। हिंदपीढ़ी क्षेत्र के बारे में लोगों के बीच जिस प्रकार की धारणा बन गई है, वास्तव में वैसा नहीं है। बल्कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पत्रकार, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी व समाजसेवी भी हैं। जो अपने उल्लेखनीय कार्यों से हिंदपीढ़ी ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। उक्त बातें वार्ड 23 के भावी पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेवी खालिद उमर ने कही। वह सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक हाजी उमर भाई ने किया। वहीं, बतौर विशिष्ट अतिथि मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर ने कहा कि शिक्षा वह दौलत है, जो कभी मिटती नहीं और खर्च करने से कभी घटती नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में ऐसे लोग भी हैं, जो समाज के नव निर्माण और सामाजिक समरसता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने नौजवान से अपील करते हुए कहा कि अपना दोस्त किताब को बनाएं। सभ्य समाज के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षा के बिना सर्वांगीण विकास की बातें बेमानी है। सम्मान समारोह में शकील हबीबी ने कहा कि हिंदपीढ़ी में विशेष रूप से पुलिस पिकेट ही क्यों, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी क्यों नहीं? कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का वार्ड 23 के पार्षद उम्मीदवार खालिद उमर ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से डॉ.शीरान अली, डॉ.आदिल, हारिस जहीर, मोहम्मद जिशान, मोहम्मद इजहार शामिल थे।
मौके पर मोहम्मद आलम, महबूब, जमील अख्तर सोनू, माजिद उमर, सिराज, शोएब, मुमताज मुजाहिद, नइम, मोहसिन सहित अन्य मौजूद थे।