शुक्रवार 2 बजे डोरंडा क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा
रांची: खबर एक्सप्रेस और के निदेशक जसीम रिज़वी की माता और कौमी तंज़ीम रांची के संपादक अमीर हुसैन रज़वी की पत्नी निकहत फातिमा का आज 24 दिसंबर 2020 को निधन होगया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 25 दिसंबर 2020 को बाद नमाज़ जुमा डोरंडा क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ हज कमिटी के सदस्य सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी पढ़ाएंगे। ज्ञात हो की खबर एक्सप्रेस के निदेशक जसीम रज़वी की माता पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी। अभी इनका इलाज लेकवियो हॉस्पिटल में ज़ेर इलाज थी। गुरुवार को उन्होंने हॉस्पिटल में ही आखरी सांस ली। जनाजा गुरुवार रात 8 बजे घर लाया गया। जैसे ही लोगो को पता चला कि ख़बर एक्सप्रेस के निदेशक जसीम रिज़वी की माता का निधन हॉस्पिटल में हो गया और जनाजा घर पहुंच गया तो लोग उनके घर के तरफ चल पड़े। मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि नबी अकरम की हदीस है कि नेक और सालेह लोगो को मौत भी बेहतरीन दिन में मिलती है। शबे जुमा मौत आना भी इंसान के नेक आमाल के दलील है। यह बहुत नेक पारसा औरत थी। यह अपने पीछे 4 बेटा नदीम रिज़वी, जसीम रिज़वी, शहजाद रिज़वी, जीशान रिज़वी, 2 बेटी सनोबर फातिमा, रूबाब फातिमा, नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनका पुत्र जसीम रिज़वी ने कहा कि आज हमारे सर से माँ का साया उठ गया। वो माँ जो देर से आने पर राहे तकती थी। हमेशा बच्चों का ख्याल रखने वाली आज हमसे दूर हो गई। उनके घर पर पहुंचने वालो में मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी, अशरफ हुसैन, पत्रकार आदिल रशीद, सैयद समर अली, फैज़ान हैदर, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन शाहिद अख्तर, एडवोकेट तनवीर, फ़राज़ अब्बास, अखबार मशरिक़ के शारिब खान, क़ौमी तंज़ीम रांची हेड एहसानुल हसन, जदीद भारत के निदेशक एस एम खुर्शीद, एस एम आसिफ, गोड़डू भाई, समेत सेंकडो लोग का रात भर आना जाना लगा रहा।