विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में सेमिनार का आयोजन
रांची। विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं महासचिव अब्दुल वाहिद खान सहित कई नेता गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए । इस सेमिनार में अल्पसंख्यकों के आर्थिक, शैक्षणिक पर विचार विमर्श किया गया एवं अल्पसंख्यकों के पर हो रहे अत्याचार एवं माब लिंचिंग को लेकर कठोर कानून बनाने की भी मांग की गई । सेमिनार में आए कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 20 साल हो गए । इसमें 14 साल भारतीय जनता पार्टी की हुकूमत रही और इन 14 सालों में अल्पसंख्यकों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक को लेकर ना तो काम किया गया और ना ही उसके विकास के लिए कोई योजना तैयार किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रहे अर्जुन मुंडा के समय में व्यक्तिगत रूप से भी मैंने अल्पसंख्यकों के लिए मांग किया। खासकर हज समिति और वक्फ बोर्ड का आयोग गठन करने की मांग की थी। हालांकि वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी इसलिए अल्पसंख्यकों पर उन्होंने तवज्जो नहीं दी । लेकिन अब हमारी महागठबंधन की सरकार है अकल्यतों की सरकार है ,पिछड़े और दलितों की सोचने वाली सरकार है , सेकुलरिज्म की बात करने वाली सरकार है । हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बहुत जल्द मुलाकात करेंगे और हज समिति और वक्फ बोर्ड आयोग के गठन की मांग करेंगे । साथ ही साथ प्रदेश के जितने भी जिले है उस जिला में अल्पसंख्यक स्कूल एवं हॉस्टल की भी मांग करेंगे , ताकि हमारे अल्पसंख्यक बच्चे पढ़ सके और हॉस्टल में रहकर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर सकें । साथ ही साथ अल्पसंख्यकों को मिलने वाले योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ऐसी कमेटी बनाएं जो इसका निगरानी कर सके । तभी भ्रष्टाचार से मुक्त पाया जा सकता है। इस अवसर पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं कृषि मंत्री बादल सहित कई लोगों ने अपने विचार रखा। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी , प्रवक्ता वारिश कुरेशी एवं प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे , किशोर नाथ शाहदेव सहित अरमान शाह, शाहिद रजा, युवा अध्यक्ष कांग्रेस, शाद बाबू अंसारी, सोहेब ,नजीर, राजू, अरमान शाह सहित अल्पसंख्यक के कई नेता कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।