
रांची। जहां आपकी सोच नहीं पहुंचती है वहां पुलिस पहुंच जाती है । ऐसे कई मामले हैं जिसका उद्भेदन पुलिस किया है । रांची जिला के सिल्ली प्रखंड में भी एक हत्याकांड का मामला का उद्भेदन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद ने किया है। यह मामला पिछले साल नवंबर 2019 की है ।एक व्यक्ति अपने परिचित के यहां घूमने गया लेकिन वह वापस अपने घर लौटकर नहीं आया । इस बीच वह कहां गया यह किसी को पता नहीं था। इस संबंध में सिल्ली थाना में मामला दर्ज कराया गया था । फिर फाइल को क्लोज कर दिया गया । एक दिन फिर ग्रामीण एसपी ने पुराने मामलों की जांच पड़ताल के लिए थानों को निर्देश दिया, जिसमें एक मामला यह भी आया था । ग्रामीण एसपी नौशाद ने इसे चैलेंज के रूप में लिया और विगत दिनों सोनाहातू थाना क्षेत्र से दो लाख 25 हजार रुपए, जेवर और पैसे चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । जिसमें एक शंभू बड़ाईक नामक युवक ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में सिल्ली हत्याकांड का जिक्र कर दिया। फिर क्या था पुलिस उसी के बयान पर 6 महीना पहले गड़े मुर्दे को उखाड़ लिया । पुलिस ने शव को तो बरामद नहीं किया लेकिन शव के कंकाल,दांत जबड़ा , हड्डी और जिस मोटरसाइकिल का उपयोग हुआ था उसके पुर्जे पुर्जे के कई पाट को भी बरामद कर लिया गया।
इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ग्रामीण एसपी मोहम्मद नौशाद ने परवेज कुरेशी से बातचीत में बताया कि कंकाल, हड्डी, जबडा सभी का एसएफएल में इसकी जांच कराई जाएगी ।
यह बहुत पुराना मामला था जिसे बड़ी मेहनत के साथ उद्भेदन किया गया है पुलिस इसमें और छानबीन करेगी कि आखिर हत्या के पीछे का कारण क्या था, यह भी जानेगी।


क्या है मामलाः

नरेश चंद्र कुमार के लापता होने की रिपोर्ट सिल्ली थाना में दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि 18 नवंबर 2019 को सिल्ली थाना क्षेत्र के टोला पलाशडीह के वार्ड सदस्य मंजू देवी के घर उनके पति नरेश चंद्र कुमार गए थे और रात्रि में अपने घर वापस नहीं लौटे दूसरे दिन जब पत्नी रीना कुमारी ने अपने पति के बारे में मंजू देवी से पूछताछ किया तो मंजू देवी द्वारा बताया गया कि नरेश चंद्र कुमार 18 नवंबर 2019 की रात्रि 9:30 बजे खाना खाकर उनके पुत्र के मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन जेएच01बीडबल्यू 9308 पर सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले थे । उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मंजू के साथ नरेंश कुमार के वापस लौटने वाले रास्ते में जाकर खोजबीन की गई तो मंजू देवी के घर से कुछ ही दूरी पर नाला के पास चढान के पास चप्पल पड़ा हुआ मिला और कच्ची सड़क पर खून का दिखाई दिया। इस पर पड़ोसी राजीव कुमार और मृत्युंजय कुमार के द्वारा साजिश कर अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर हत्या कर दी गई। और मोटरसाइकिल को गायब कर दी गई थी । इस संबंध में 18 नवंबर 2019 मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में ग्रामीणों ने अनुसंधान करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की है । डीएसपी सिल्ली चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। अनगडा थाना क्षेत्र के चुकडू वाहां गांव के निकट जंगल पहाड़ क्षेत्र में नरेश चंद्र कुमार का शव का खोपड़ी एवं दांत लगा जबड़ा, एक फीट का हड्डी का टुकड़ा आदि जब्त किया गया है। वही मोटरसाइकिल के भी अलग-अलग पार्ट में अनगडा के कपिल महतो के घर से बरामद किया गया है । ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में शंभू बडाइक ने बताया था। इस हत्याकांड के अरोप में कपिल महतो, मृत्युंजय कुमार और राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी अभियान में डीएसपी सिल्ली चंद्रशेखर आजाद, सिल्ली थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान, अनगड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, पु.अ.नि. गुलाम रब्बानी मुरी ओपी, नारायण सोरेन सिल्ली,समीर भगत सिल्ली थाना , मानव मयंक सिल्ली, मुकेश कुमार सिल्ली, सौरभ मुरी ओपी, विरेंद्र कुमार सिल्ली, थाना सौरभ कुमार मुरी ओपी, सलिल कुमार अनगड़ा थाना, रितेश लकड़ा अंगडा थाना, कौनल कुमारी अंगडा भी इस कर्मी शामिल थे।
परवेज़ कुरैशी की रिपोर्ट…..
