डोरंडा थाना क्षेत्र में रैन मार्केट के कई दुकान में लगी आग , लाखों की संपत्ति हुई खाक…..
रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट के नजदीक जे आर रैन मार्केट के कुछ दुकानों में आग लग गई। जिसकी जानकारी दुकानदार मालिकों को हुई तो आनन-फानन में अपने दुकान पहुंचे और इसकी जानकारी डोरंडा थाना को दी । वही मौके पर थाना प्रभारी शैलेश कुमार पहुंचे फिर आग को बुझाने मदद की। इसके बाद दुकान मालिकों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसमें दुकान में लाखों रूपये की संपत्ति जलने की बात कही है।


मो. सोएब ने पुलिस को बताया कि मार्केट में उनका दुकान शॉप नंबर एक में कपड़े की दुकान थी जो रात के करीब 2:00 बजे मार्केट में आग लगने से जल गई । लगभग सात लाख का कपड़ा तथा फर्नीचर एवं सारा सामान दो से तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया। ए= साइड का शॉप नंबर वन मोनार्क टेलर मोहम्मद इम्तियाज का है जिसका लगभग 40 से ₹50000 का कपड़ा फर्नीचर आदि जल गया। उसी दुकान के ए साइड के शॉप नंबर 2 में सोनी क्राफ्ट कलेक्शन मोहम्मद शहजाद का है जिसमें फर्नीचर एवं अन्य सामान लगभग एक लाख पचास हजार रुपए का जलकर खाक हो गया। वही शॉप नंबर 3 असलम परवेज का लगभग 45000 से ₹50000 का सामान जल गया। बी साइड का शॉप नंबर 1 आशीष कुमार का फर्नीचर लगभग 6000 से ₹70000 का फर्नीचर एवं अन्य सामान जल गया । बी साइड शॉप नंबर 2 का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया जो लगभग दो लाख का फर्नीचर एवं कपड़ा का बताया गया। साइड बी में शॉप नंबर 3 में मोइनुद्दीन अंसारी का क्लासिक क्राफ्ट कलेक्शन में लगभग दो लाख एवं अन्य सामान जल गया ।

वहीं दुकानदारों ने मांग की है कि इसकी छानबीन कर उचित कार्रवाई करें , ताकि जो संपत्ति जली है उसका भरपाई की जा सके। वहीं झामुमो नेता आजम अहमद ने कहा कि यह जांच का विषय है क्योंकि शुरुआत में कहा गया था कि शार्ट सर्किट से आग लगी है लेकिन दुकान दोनों तरफ है तो शॉर्ट सर्किट से संभव नहीं है क्योंकि कई बिजली मिस्त्री ने देखा और इससे इनकार किया है । इसलिए प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं असामाजिक तत्व का काम है इस पर गहन जांच कर अविलंब कार्रवाई करें और जिन दुकानदारों का सामान जला है उसे तुरंत राहत पहुंचाने के लिए सरकार उचित कदम उठाएं । क्योंकि लॉकडाउन में इन लोगों का दुकान पिछले 80 दिनों से बंद था और अब जब उम्मीद की किरण जागी है तो दुकान खोलने से पहले ही आग में जलकर राख हो गई है । आसपास के सीसीटीवी के फुटेज देखकर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सकती है।
मौके पर मोहिन आलम, सोनू ,नवाब, हाजी अशरफ सहित कई समाजसेवी ने भी दुख व्यक्त किया और सरकार से मुआवजा दिलाने एवं असामाजिक तत्वों की पहचान करने की मांग की है।
थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि रात में आग लगी थी आग कैसे लगी एक जांच की विषय है पुलिस छानबीन कर रही है।
परवेज कुरैशी की रिपोर्ट….