मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रांची। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के झारखंड राज्य के अध्यक्ष व मस्जिदे जाफरिया (अंसार नगर, चर्च रोड) के इमाम व खतीब हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर हजरत इमाम हुसैन के शहादत दिवस पर मुहर्रम के जुलूस निकाले जाने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि विश्व महाभारत में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के अवसर पर मुसलमान उनकी याद मनाते हैं। जिसमें शिया समुदाय मातम करता है और गम मनाता है। राजधानी रांची में 21 से 30 अगस्त तक दो घंटे के लिए रात में मस्जिद ज़ाफ़रिया में विशेष रूप से आंठवी,नवमी व दशमी को मजलिसे गम का आयोजन किया जाना है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय विशेष कर शिया समुदाय के लोग मातम व गम मनाते हैं। इसलिए उन्होंने इस आयोजन के लिए विशेष अनुमति देने की मांग की है। मौलाना सैयद तहजिबुल हसन ने प्रेषित पत्र में कहा कि झारखंड के जिन क्षेत्रों में मुहर्रम के अवसर पर मातमी जुलूस निकाला जाता हैं उन सभी क्षेत्रों में जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए। हम सब प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का पालन करते हुए मजलिस का आयोजन करेंगे, तथा जुलूस में दी गई गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे। हम या मुसलमान आपके इस कार्य के लिए सदा आभारी रहेंगे, देश और राज्य की प्रगति, दुनिया से करोना महामारी की समाप्ति की दुआ करेंगे ।इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी, एस एस पी, सिटी एसपी, डीएसपी व लोअर बाजार, डेली मार्केट व हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी को भी दी गई है।