बच्चों ने ड्राइंग के जरिए लोगों को दिया कोरोना वायरस से बचने का संदेश

रांची: कोरोना वायरस के चलते शहर में हुए लाॅकडाउन के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स घर में बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई का आनंद ले रहे हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो न केवल ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं बल्कि इसके साथ अपनी खूबसूरत ड्राइंग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दे रहे हैं। इन्ही में से एक हैं सरला बिरला स्कूल की 9 वी क्लास की छात्रा सानिया फ़िरोज जो अपने घर पर ही छोटी बहन, आस पड़ोस के बच्चों को बुलाकर ड्रॉइंग कम्पटीशन कराती हैं। कामयाब होने वाले स्टूडेंट्स को अपने पिता फिरोज उर्फ रिंकू, माता पार्षद शबाना खान से पैसा लेकर कामयाब होने वाले बच्चों को इनाम देती हैं। पेंटिंग के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से घरों में बैठने की अपील कर रही हैं।सानिया फिरोज कहती है स्कूल बंद होने से सभी बच्चे घर पर हैं। इनके हौसला बढ़ाने के लिए पढ़ाई और ड्राइंग कंपटीशन में दिलचस्पी पैदा करने के लिए बीच बीच मे इस तरह का कम्प्टीशन अपने घर पर ही करते रहती हूं। इसमें हमारे पिता फिरोज उर्फ रिंकू और माता शबाना खान का अहम रोल होता है।