रांची: Kovid 19 कोरोना वायरस पर हिदपिड़ी में सील मुक्त कराने को लेकर हाजी अस्लाम बैंक्वेट हॉल में बैठक आज दिनाक 19 मई 2020 को पूर्व पार्षद मो सलाउद्दीन संजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए हिंदपीढ़ी को सील मुक्त करने की मांग की गई। साथ ही स्थानिये विधायक सी पी सिंह द्वारा हिंदपीढ़ी पर दिए गए बयान की निन्दा की गई। बैठक में कहा गया कि हिंदपीढ़ी सहित राँची के आसपास क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर जिस प्रकार कार्य कर रहे हैं और जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहीहै वह बधाई के पात्र हैं। सभी प्रकार के भेद भाव को मिटा कर एकजुटता का परीचय देना हम सबकी ज़िमेदारी है। कोरोना वायरस के खिलाफ हमे एकसाथ रहकर केंद्र औऱ राज्य सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना है।और करोना मुक्त झारखण्ड बनाना हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक दो दिन के अंदर एक प्रतिनिधि मंडल मननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सुरेन से मिलकर हिंदपीढ़ी को सील मुक्त करने की मांग करेगा। वैठक में शामिल होने वालों में सलाहउद्दीन उर्फ संजू, डॉक्टर असलम परवेज, नदीम खान, सैयद नेहाल अहमद, मोहम्मद ज़ाहिद, नदीम अख्तर, मोहम्मद इमरान उर्फ सोनो, खालिद सैफुल्लाह, शाहिद राणा, अनवर खान, अरशद, ज़ुबैर अहमद, ज़ेड आलम, बबलू, मोहम्मद साजिद, इक़बाल इमाम समेत कई लोग थे।