कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव के प्रयास से हजारों घरों तक पहुंचेगा पेयजल

रांची। हटिया विधानसभा क्षेत्र के सिमलिया,नयाटोली स्थित पेयजलापूर्ति विभाग का महत्त्वाकांक्षी योजना जिससे रातु रोड, पुंदाग और हरमु स्थित बसी अनेक कालोनियों के हजारों घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पेयजल पहुचाना था वह 2010 से ही कुछेक अधिकारियो की नासमझी से अटकी पड़ी थी। प्रत्येक वर्ष खासकर गर्मी के दिनों में आम जनता प्यासी रह जाती थी पर समाधान का उपाय नहीं हो रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी कभी मामले को सुलझाने की पहल तक नहीं की।

विवाद की वजह थी कि पेयजलापूर्ति विभाग के इंजीनियर पाइप लाइन को जिस जमीन पर बिछाकर ले जाना चाहते थे वो जमीन प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण समिति की थी, समिति के सदस्य पाइप लाइन बिछाने के तरीके पर विरोध कर रहे थे। रातु अंचल से जुड़े एक अधिकारी की वजह से मामला और विवादास्पद होता चला गया साथ ही हाईकोर्ट तक मामला पहुंच गया।

ये बात कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव को पता चली तो उन्होंने अपने स्तर से इसके समाधान के लिए प्रयास करना शुरू किया। शाहदेव ने पेयजल आपूर्ति व स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात कर सारी बातें बताई । ठाकुर ने कहा कि वे विवाद सुलझाना चाहते हैं जिससे हजारों घरों तक पेयजल आपूर्ति निर्बाध हो सके।

आज अजय नाथ शाहदेव के अनुरोध पर पेयजल मंत्री स्वयं विभाग के अधिकारियों के साथ सिमलिया नयाटोली स्थित प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण समिति के प्लाट पर पहुंचे जहां पर समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र पांडेय और अन्य उपस्थित थे।

अजय नाथ शाहदेव ने दोनों पक्षों की मध्यस्थता करते हुए जमीन से पाइपलाइन बिछाने को लेकर सुझाव दिया जिसे दोनों पक्षों ने सहर्ष मान लिया और इस निर्णय को लेकर हाईकोर्ट से मामला खत्म करने सहमति के साथ ही अब हजारों घरों तक पीने का पानी पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया।
परवेज कुरैशी की रिपोर्ट……।