आप मेरे लिए अनमोल हैं:अकिलुर्रह्मान

हर छेत्र में सामाजिक सगठनों के लोग अपने जिमेवारी बा खूबी निभा रहे हैं

भिड़ भाड़ से बचें सोसल डिस्टेंस बना कर जरूरी कार्य करें

शबे बारात में घर पर ही रहकर इबादत करें

अपील अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से खुद भी बचें दूसरों को भी बचाएं कोरोना वायरस के खात्मे के लिए हम सब को सतर्क औऱ जागरूक होना जरूरी है लेकिन हम सब इसका सही से पालन नही कर रहें हैं आज हमारे लोग खास कर नवजवानो में इसकी बहुत ज्यादा कमी है हर छेत्र में सामाजिक सगठनों के लोग अपने जिमेवारी बा खूबी निभा रहे हैं चाहे वो खाने पीने का मामला हो या चिकित्सा का पर देखने में आया है उनके बीच भी सोसल डिस्टेंस की कमी पाई जा रही है भाई आप हमारे लिए अनमोल हैं अपना भी ख्याल रखें कोरोना जैसी महा मारी को रोकना हम सब की अहम जमीदारी है सरकार पुलिस जिला प्रशासन ,स्वस्थ कर्मी सफाई कर्मी,मीडिया,अपनी ज़िमेदारी जान जोखिम में डाल कर आप सुरक्छित रहें इसके लिए सेवा दे रहें हैं मगर कुछ नासमझ लोग उनके इस महान कार्य को करने में बाधा भी डालते हैं जो सरा सर गलत है हम सबको इनका पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि वो खुल कर आप के बीच बिना भेद भाव के सेवा दे सकें हम सबको लॉक डॉन का का पूरा पूरा पालन करना चाहिए क्योंकि हम सुरक्छित रहेंगे तो देश ऐसी विकट स्थिति से जल्द से जल्द उबर सकता है अपने मुहल्लों में भिड़ भाड़ से बचें सोसल डिस्टेंस बना कर जरूरी कार्य करें।घर में रहें सुरक्छित रहें ऐसे मौके पर गरीबों ,ज़रूरत,मंदों के मददगार बने इस वबा से बचने के लिए हर एहतियाती कदम उठाएं सरकार और जिला प्रशासन की ओर से दी जाने वाली हिदायत का जरूर से जरूर पालन करें एक जरुरी बात आप लोगों से कहना है 9 अप्रेल 2020 को शबेब्रत है उस रात को आप सब इबादत जरूर करेगें मेरी आप से अपील है के घर पर ही रहकर इबादत करें अपने आबा अज़दात के लिए दुआए मग़फ़िरत कब्रिस्तान ना जाकर घर से ही करे और पाक परवर दिगार से दुआ करें कि कोरोना वायरस की वबा से हमसबको निजात दें (आमीन)
{अकील उर रहमान) महा सचिव
सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी राँची

अकिलुर्रह्मान समाजसेवी