कौमी इत्तेहाद मोर्चा,एदारा शरिया ने लोगों के बीच किया खाद्य सामाग्री का वितरण

सैयद खुर्शीद समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं

देशव्यापी लॉक डॉन के दौरान गरीब,जरूरतमन्दों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सैयद खुर्शीद ने बांटे खाद्य सामग्री

रांची :- कोरोना वायरस माहमारी से लड़ने के लिए तरह तरह से प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कुछ सामाजिक संस्था,कुछ समाजसेवी,तथा जिला व स्थानीय प्रशाशन भी बढ़ चढ़ कर हिसा ले रही हैं। गुरुवार को एदारा ए शरिया झारखंड और कौमी इत्तेहाद मोर्चा ने संयुक्त रूप से चंदवे, भीठा, कोंगे, कांके, बोडिया और सड़क किनारे बैठे मांग कर खाने वाले एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।

सैयद ख़ुर्शीद, अकिलुर्रह्मान के हाथों राशन वितरण

मोर्चा के सैयद खुर्शीद अख्तर, एदारा ए शरिया के अकिलुर्रह्मान ने बताया कि यह खाद्य सामग्री हर वो जरूरतमन्द को दिया जा रहा है जिसके पास खाने पीने का सामान नहीं है, जिनके पास कोई राशनकार्ड नही है ऐसे जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री दिया जा रहा है। सैयद खुर्शीद समाजिक कार्यों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। फीलवक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉक डॉन के दौरान गरीबों,जरूरतमन्दों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सैयद खुर्शीद ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। वह प्रतिदिन अपने घर से लगभग 45 राशन किट बांटते हैं।

कोई भी भूखा न सोये, इसका धियान रखना है: मौलाना गुलाम रसूल बलियावी

कौमी इत्तेहाद मोर्चा के संस्थापक हजरत मौलाना गुलाम रसूल बलियावी देशव्यापी लॉक डाउन और करोना महामारी को देखते हुए मौलाना बलियावी ने सभी राज्यों के कौमी इत्तेहाद मोर्चा के अध्यक्षों से कहां के अपने-अपने राज्यों में मजदूर लाचार जरूरतमंद गरीबों को खाद सामग्री मुहैया कराएं। ताकि कोई भी गरीब भूखा ना सोए।मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के इस आदेश के बाद कई राज्यों में मोर्चा के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। झारखंड राज्य अध्यक्ष सैयद खुर्शीद अख्तर ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे मोहसीन, हमारे कर्म फरमा हजरत मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का शुक्रिया अदा करते है कि वो बीच बीच में मुझे गाइड करते हैं। अपना समझ्ते है।