रांची के पांच विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है : उपायुक्त
झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के 17 सीटों पर जोर शोर से मतदान किए जा रहे हैं. वही रांची संसदीय क्षेत्र के रांची, हटिया , खिजरी, कांके व सिल्ली इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया . शहरी क्षेत्रों में सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक मतदान होने हैं . वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सिल्ली , खेजऱी में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होंगे.
मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं .
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे , वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस के जवान , एसएसबी बाल सभी को तैनात कर दिए गए हैं .
वहीं कई बूथों में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं .
एसडीओ, सीओ ,बीडीओ कार्य में लगे हुए हैं .
सिल्ली विधानसभा में 278 बूथ है , जिसमे लगभग मतदाता 2,05, 648 है . खिजऱी में विधानसभा में 413 बूथ है, लगभग मतदाता 3,34,640 है .
रांची विधानसभा में 370 बूथों में 3,46,765 मतदाता मतदान करेंगे. वही हटिया विधानसभा में 495 बूथों में 4,46,372 लोग मतदान करेंगे . वही कांके विधानसभा में 483 वोट है और मतदाताओं की संख्या 4,14, 012 है.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण से मतदान हो रहे हैं . मतदाताओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है , उन्हें किसी तरह से किसी चीज की परेशानी ना हो , इसके लिए भी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं .
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस निपटने के लिए तैयार है . जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं और फोर्स भी अतिरिक्त बल के साथ तैनात किए गए हैं.
झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के 17 सीटों पर जोर शोर से मतदान किए जा रहे हैं. वही रांची संसदीय क्षेत्र के रांची, हटिया , खिजरी, कांके व सिल्ली इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया . शहरी क्षेत्रों में सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक मतदान होने हैं . वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सिल्ली , खेजऱी में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होंगे.
मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं .
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे , वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस के जवान , एसएसबी बाल सभी को तैनात कर दिए गए हैं .
वहीं कई बूथों में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं .
एसडीओ, सीओ ,बीडीओ कार्य में लगे हुए हैं .
सिल्ली विधानसभा में 278 बूथ है , जिसमे लगभग मतदाता 2,05, 648 है . खिजऱी में विधानसभा में 413 बूथ है, लगभग मतदाता 3,34,640 है .
रांची विधानसभा में 370 बूथों में 3,46,765 मतदाता मतदान करेंगे. वही हटिया विधानसभा में 495 बूथों में 4,46,372 लोग मतदान करेंगे . वही कांके विधानसभा में 483 वोट है और मतदाताओं की संख्या 4,14, 012 है.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण से मतदान हो रहे हैं . मतदाताओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है , उन्हें किसी तरह से किसी चीज की परेशानी ना हो , इसके लिए भी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं .
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस निपटने के लिए तैयार है . जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं और फोर्स भी अतिरिक्त बल के साथ तैनात किए गए हैं.