हटिया विधानसभा क्षेत्र में लगभग 495 बूथों पर 12 दिसंबर को मतदान होने हैं और हटिया विधानसभा में लगभग 4 लाख से अधिक वोटर हैं जो जागरूक होकर मतदान करेंगे. कोशिश भी यही रहेगी कि लोग जागरूक होकर मतदान करें और अपने भावी उम्मीदवार को चुनाव जिताने में सहयोग करें . वही इस क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस ,आजसू जेवीएम सहित लगभग 20 राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. उन्हीं में से एक है जनता दल यू के प्रत्याशी एनुल हक जो हटिया से भाजपा-कांग्रेस आजसू सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों को टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.
बातचीत करते हुए एनुल हक ने कहा कि जदयू कि जो पहली प्राथमिकता है वह हटिया के विस्थापितों के लिए आवाज बुलंद करने के लिये विधानसभा में भेजने मे मेरी मदद करें. रोजगार दिलाने के लिए उनका अहम मुद्दा होगा , इनके अलावा जो जिला परिषद है , उसकी जो समितियां हैं उनका जो अधिकार है , उनको वेतनमान मिले, उसके लिए भी आवाज उठाने का काम करूंगा . साथ ही साथ बिजली चौबीसों घंटा मिले, मुख्य मार्ग से लेकर गली कूचे कस्बों तक पक्की सड़क का निर्माण हो यह हमारी प्राथमिकताएं में होगी . शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को मिलें , किसानों को बीज ,खाद एवं सिचांई की व्यवस्था हो , स्वास्थ्य केंद्र हो यह एनुअल हक की प्राथमिकता में शामिल है . वही एनुल हक के समर्थन में हटिया के सामाजिक कार्यकर्ता मेराज ने कहा कि हटिया की जनता जागरूक है और भाजपा, कांग्रेसी ,आजसू में अपना वोट बर्बाद ना कर वह विकास करने वाली पार्टी जदयू में अपना मुहर लगाएगी , ताकि हटिया में नई उम्मीद के साथ एक नई किरण का आगाज हो सके. वहीं जदयू के प्रत्याशी एनुल हक के समर्थन में हटिया क्षेत्र मोटरसाइकिल रैली निकाली गई , जो नया सराय कार्यालय से सपारोम, नगड़ी ,प्रेम नगर, रातू, हुर्रुरी , बाना पीढ़ी , दलादिली, कटहल मोड, अरगोड़ा , पुनदाग, हरमू सहित कई मोहल्ला टोला में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता निकले और प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की. इस मौके पर बाल किशुन, प्रमजीत, शोहन लाल,अशोक लोहरा, आदिल, एनामुल हक,मेराज, मो हासीम, यह सब एनुल के पक्ष मे वोट करने की मांग की.