मांडर और तमाड विधानसभा में मतदाताओ में काफी उत्साह


विधानसभा 2019 का चुनाव 20 सीटों पर हो रहा है, जिस पर कोल्हान क्षेत्र के अलावा रांची जिला के 2 विधानसभा क्षेत्र में मांडर और तमाड में चुनाव हो रहा है. मांडर और तमाड में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है . लोग सुबह 7:00 बजे से ही अपने मतदान केंद्र में लाइन लगाए खड़े हैं. खासकर महिलाएं और युक्तियों में मतदान करने का क्रेज ज्यादा दिख रहा है . खबर ओन्ली की टीम ने मुआयना किया और देखा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 303 बूथ और मांडर विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साहित होकर मतदान कर रहे हैं . वही मौके पर जिला उपायुक्त राय महिमापत रे वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी नजर आ रहा है.