महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भी एनसीपी का परचम लहराएगा: प्रभाकर श्रीवास्तव


तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में 7 दिसंबर को होने वाले 20 सीटों पर जो मतदान होने हैं उनमें से एक तमाड़ विधानसभा क्षेत्र भी है, जो कई मामलों में काफी चर्चित हो गया है । इस विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकास मुंडा है , जो आजसू से विधायक रह चुके हैं, वहीं आजसू पार्टी यहां भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद अपना प्रत्याशी उतारे हैं । भाजपा और झारखंड विकास मोर्चा भी अपना किस्मत आजमा रही है और इन्हीं चारों के बीच में पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे गोपालकृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं । उनके कार्यकर्ता दिन-रात मैदान में जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। पिछले 5 सालों में जो विकास की रफ्तार रुक गई है , उसे तेज रफ्तार करने के लिए अपना घोषणा पत्र भी जनता को दिखा रही है , पढ़ा रही और बता रही है कि पीटर के आने के बाद रुके हुए कार्यों में प्रगति आएगी । इस अवसर पर खबर ओन्ली से एन वाईसीपी प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर श्रीवास्तव ने बातचीत की और बताया कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में 303 बूथ है । बुंडू के ग्रामीण क्षेत्र में 68 और शहरी क्षेत्र में 69 बूथ आते हैं । वही अडकी क्षेत्र में 90 से 161 बूथ और तमाड क्षेत्रों में 167 से 303 बूथ है। खासकर तमाड़ से हम लीड करने वाले है। प्रभाकर ने बताया कि एनसीपी झारखंड कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है , उम्मीद है की 5 सीट पर हमारा कब्जा होगा। प्रभाकर ने कहा कि न सिर्फ तमाड की बात करेंगे , बल्कि हमारी पार्टी झारखंड के जिन जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है , झारखंड की जो समस्याएं हैं , जनता की मूलभूत जरूरतें थी जिससे पूरा नहीं किया गया है । उसे पूरा करने के लिए हमारी पार्टी प्रतिबंध है। हमारी पार्टी की कार्यशैली शक्ति के बदौलत ही आज महाराष्ट्र में सरकार भी बनी और झारखंड में भी हम मजबूत स्थिति देने के लिए सक्षम है । कल हमारे एनसीपी के राष्ट्रीय स्तर के भी कई नेतागण झारखंड के सर जमीन पर आने वाले हैं ।उन्होंने कहा है कि तमाड़ में हमारे प्रत्याशी को घड़ी छाप क्रम संख्या दो पर बटन दबाकर चुनाव जीताये। तमाड़ से जीत रहे हैं यह जनता पर हमें पूरा भरोसा है इनका समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि हम तमाड़ क्षेत्र के लिए जो संकल्प घोषणापत्र लाए हैं :
जिसमें घर-घर आय वृद्धि योजना,
सामाजिक कार्य है,
कृषि एवं सिंचाई गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में, युवाओं के लिए योजनाएं , ग्रामीण विकास के लिए खुशहाल गांव , सक्षम महिला ,स्वस्थ संतान, संपन्न किसान ।
सड़क गुणवत्ता युक्त बनवाने को लेकर कई योजनाएं लेकर जनता के बीच गए हैं , जनता का भी समर्थन मिल रहा है।