झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण 20 विधानसभा सीटों का चुनाव 7 दिसंबर को होने जा रहा है .इसके पूर्व सिमडेगा की सरजमी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां की जनता को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड विधानसभा में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले बीजेपी की सरकार थी और उसने छत्तीसगढ़ में जल ,जंगल ,जमीन और आदिवासियों की जमीनों का अधिग्रहण कर उद्योगपतियों को बेचने का काम किया. वहां के किसानों को उनकी समस्याओं से उन्हें निदान नहीं दिला पाई . लेकिन जब कांग्रेस अपने वादे के साथ वहां सरकार बनाई , तो सबसे पहले किसानों के कर्ज को माफ किया. जो जमीन उद्योगपतियों के लिए अधिग्रहण किया गया था. टाटा जैसी कंपनियों से हमारी सरकार ने वह जमीन उन गरीब किसानों को आदिवासियों को लौटाने का काम किया . मैं झारखंड के लोगों से अपील करता हूं और वादा भी करता हूं कि यहां जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. जो जमीन लूटी गई है उसे उद्योगपतियों से वापस दिलाएंगे . इतना ही नहीं हम ऐसा कानून बनाएंगे , जो उद्योगपति हमारे गरीब, किसान, आदिवासी से जमीन खरीदेंगे अगर वह 5 साल के अंदर वहां उद्योग अपना नहीं लगा पाएंगे तो उन्हें स्वेच्छा से अपनी वह जमीन वापस करना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि काले धन की बात करने वाली नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी ला दिया. लोग अपने पैसे की खातिर घंटों लाइन पर खड़े रहें . लेकिन बैंक के बाहर लाइन लगने वाले में ना कोई अमीर था, ना कोई उद्योगपति है, आगे उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने के बजाय मोदी सरकार ने अमीरों का उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया . 35 लाख करोड़ की राशि 15 उद्योगपतियों को माफ कर दिया गया . लेकिन हमारे किसानों को कोई राहत नहीं दी गई . इतना ही नहीं जीएसटी लाकर छोटे , मझोले, दुकानदारों को परेशानियों एवं समस्याओं में डाल दिया, गब्बर सिंह टेक्स्ट से हमारे गरीब ,छोटे मंझोले व्यवसायियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है . हमारी सरकार बनेगी , तो इसमें सुधार किया जाएगा . इतना ही नहीं उन्होंने झारखंड की जनता से मांग की है कि रघुवर दास की सरकार में बदलाव लाना होगा . आदिवासियों को किसानों को आमजन को अपना समर्थन सिमडेगा के जो हमारे प्रत्याशी खड़े हैं उसे विजयी बनायेगे. तीसरे चरण , चौथे चरण, पांचवें चरण में भी जेएमएम, राजद और कांग्रेस के जो गठबंधन उम्मीदवार हैं , उन्हें वोट देंगे और बहुमत में झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे . हम लोग तीनों गठबंधन की सरकार मिलकर आप के हित में कानून बनाएंगे और योजनाएं लाएंगे . जिससे आपको परेशानियों का सामना नहीं करना होगा. वहीं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आरपीएन सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में खूँटी की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना वोट दिया था. लेकिन यहां के रघुवर सरकार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाई . उसे याद रखते हुए , सिमडेगा से लेकर 20 सीटों पर जितने भी हमारे गठबंधन के उम्मीदवार खड़े हैं . उसे इतना वोट देंगे कि रघुवर और भाजपा की सरकार मिलकर भी कोई गड़बड़ी नहीं कर सके . वहीं इस मौके पर पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी सिमडेगा वासियों को संबोधित किया और कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है . बदलाव के मूड में है. प्रथम चरण में 13 सीटों पर जो चुनाव हुए हैं उसमें स्पष्ट हो गया है कि पहले चरण के 13 सीटों पर कांग्रेस को 9 से अधिक सीटें मिलने जा रही है .7 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में भी कांग्रेस ,राजद , जेएमएम के उम्मीदवार को वोट देकर विजय बनाएं और झारखंड में भी बहुमत की सरकार बनाने में अपना योगदान दें. इस अवसर पर बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा , कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर, पूर्व महापौर रमा खलखो सहित कांग्रेस,जेएमएम और राजद के गठबंधन उम्मीदवार भूषण बाड़ा, सहित कांग्रेस के कई लोग शामिल थे.