गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही घंटों में लोहरदगा के सरजमीं पर लोहरदगा के वासियों को संबोधित करेंगे । यह संबोधन होगा लोहरदगा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुखदेव भगत के समर्थन में । कार्यक्रम आरंभ होने के पूर्व अपने आवास में सुखदेव भगत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अति उत्साहित हैं कि गृह मंत्री अमित शाह उनके विधानसभा क्षेत्र में पदार्पण करने वाले हैं ।यहां की जनता को संबोधित करेंगे , साथ ही सुखदेव भगत ने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई विधानसभा में किसी से नहीं है । क्योंकि हमारी जो तैयारी शुरू से थी अभी बरकरार है । क्योंकि मैं कांग्रेस में और वहां के जो कार्यकर्ता थे जब मैं भाजपा की सदस्यता लिया तो हमारे जो अपने कार्यकर्ता थे कांग्रेस के वह भी भाजपा की सदस्यता ले ली है । इस कारण से हमारी स्थिति में बल मिला है और साथ ही साथ जो भाजपा के कार्यकर्ता थे उनका भी भरपूर समर्थन मिल रहा है । वही आगे उन्होंने यह भी कहा केंद्र सरकार ने जो अपनी योजनाओं को लेकर काम कर रही है। वह काफी सराहनीय है और उन योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर एक तबके को मिल रहा है । वहीं झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर गांव गांव जा रही है । सुकन्या योजना हो लाडली योजना हो , उज्जवला योजना इन सभी योजनाओं का लाभ हर एक परिवार को मिल रहा है जिस कारण से लोग भाजपा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं । वही कहा है कि हमारा जो प्रतिद्वंदी है चाहे वो आजसू हो या फिर कांग्रेस लेकिन मैं बता दूं आपको आजसू भी जो उम्मीदवार है 2015 से सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच कभी नहीं गई है। वही अब जब चुनाव आया है तो वह मैदान में नजर आ रही है। लेकिन सोचने वाली बात है कि जनता इस बात को समझ रही है कितने सालों से गायब हुआ अचानक अगर नजर आ रही है तो सिर्फ वोट के लिए आ रही है । वही प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के रामेश्वर उनसे भी हमें कोई बैर नहीं हो हमारे सीनियर नेता रहे हैं और उनका आदर करता हूं । लेकिन उनको लोहरदगा विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि उनका यहां कोई जनाधार नहीं है। वह बुरी तरह से पराजित होंगे । वही मुझे लोहरदगा वासियों पर विश्वास है कि विधानसभा की जनता हमें अपने मतों से विजय बनाएंगे ,इसका इंतजार 23 दिसंबर सभी को करना होगा।