स्वर्गीय श्री नुरूल होदा(अध्यक्ष)”झारखंड तलवारबाजी संघ”की असामयिक निधन पर दी श्रधांजलि

झारखण्ड तलवारबाजी संघ ने  स्वर्गीय श्री नुरूल होदा(अध्यक्ष)”झारखंड तलवारबाजी संघ”की असामयिक निधन पर दी श्रधांजलि।  मोराबादी स्टेडियम के तलवारबाजी संघ के हाल में श्री होदा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया  गया एवम् दो मिनट का मौन मृतात्मा की शांति के लिए रखा गया।इस अवसर पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अर्चित आनंद ने कहा की श्री होदा ने अपना पूरा जीवन खेल के विकास में लगा दिया साथ ही उम्र के इस पड़ाव में भी वो खेल के विकास के लिए तत्पर थे।उन्होंने कहा कि श्री होदा की स्मृति में तलवारबाजी संघ एक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।श्रधांजलि देने वालों में श्री पारिजात परिमल,सुशीला कूजुरकरमवीर ओराओ,रामाशीश एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।