बाद नमाज मगरिब डोरंडा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए गए
रांची: वार्ड 16 की पार्षद नाजिमा रज़ा की माता, स्वर्गीय एडवोकेट महमूद की पत्नी मेहरुन्निसा(78) का नमाजे जनाजा मंगलवार को लगभग 6:30 बजे शाम में डोरंडा कब्रिस्तान में अदा की गई और वही सुपुर्द ए खाक किया गया। मेहरुन्निसा का नमाजे जनाजा इमाम ए ईदेन हजरत मौलाना डॉ असगर मिस्बाही ने पढ़ाई। इनके नमाज़ जनाजा में शहर के समाजी, सियासी, दानिशवर और इससे जुड़े लोगों ने हजारों की संख्या में शिरकत की। ज्ञात हो कि 78 साला मेहरुन्निसा का तबियत कुछ दिनों से खराब चल रहा था। इनका इलाज डॉ सुधीर कुमार से चल रहा था। मंगलवार को लगभग 12:15 बजे घर पर निधन हो गया। जैसे ही लोगो को पता चला कि पार्षद नाजिमा रज़ा की माता का निधन हो गया लोग उनके आखरी दीदार के लिए उमड़ पड़े। कई महिलाओं ने मेहरुन्निसा के साथ अपने बेहतर रिश्तो को बताने लगी। लोगो ने कहा इनकी ये कमी कभी पूरी नही की जा सकती है। मेहरुन्निसा अपने पीछे 2 बेटा और 3 बेटी, नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई।
ये हुवे जनाजे में शामिल
निगार तनवीर, सरोस तनवीर, ताहिर हुसैन उर्फ सन्नी, शौकत अली, नैयर नवाज, सैन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, हज कमिटी के पूर्व प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, नफिसुल अबिदीन, मो नसीम, अयूब राजा खान, पत्रकार आदिल राशिद, हाजी इम्तियाज, नुरुल होदा, शुएब खान, हाजी माशूक़, हाजी सरवर, जमीयतुल इराकीन के अध्यक्ष अब्दुलमनान, पथलकुदवा मस्जिद के इमाम क़ारी अब्दुल हफ़ीज़ इरफनी, मरकज़ी मजलिस उलेमा के अध्यक्ष मुफ़्ती सलमान क़ासमी, टिंकू टेलर, मो सेराज, नगर निगम के मो जावेद, मो फहीम रिचार्ज शॉप, इम्ररोज बॉस, सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, मो शकील, मो मेहराब, समेत हजारो कीसंख्या में लोग थे।
रिपोट आदिल राशिद