पत्रकारों को बीमा सुविधा देने के लिए एआइएसएम जेडब्लूए ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

पेंशन,आवास, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

*
प्रमुख संवाददाता
रांची। ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआइएसएम जेडब्लूए) द्वारा मुख्यमंत्री को पत्रकार बीमा योजना के विधानसभा में पारित होने पर आभार पत्र सौंपा गया। आभार पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने बताया कि शुक्रवार को एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को बीमा योजना के लिए आभार प्रकट किया गया है। उन्होने बताया कि एआइएसएम जेडब्लूए के विभिन्न जिलों से आए 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है। मांग पत्र में राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन,आवास,एक्रीडिटेशन,सभी जिलों में प्रेस क्लब का निर्माण,टोलब्रिज से पत्रकारों के वाहनों को निःशुल्क प्रवेश और कोरोनाकाल में 70 पत्रकार साथियों के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए एसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम भाटिया ने मुख्यमंत्री से कहा कि जिस तरह से राज्य में पत्रकारों को पहली बार बीमा मिला और मीडिया संवाद की शुरुआत हुई थी। उसी तरह दूसरी बार भी बीमा की शुरुआत हुई है तो मीडिया संवाद की शुरुआत भी होनी चाहिए। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि जिस तरह से एसोसिएशन दिन-रात पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ रहा है और उसी तरह आने वाले दिनों में हम केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलकर पत्रकारों के हित की मांग रखेंगे।
वहीं, मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा ने कहा कि राज्य में छोटे और मंझोले पत्र-पत्रिकाओं और पोर्टल को प्राथमिकता के साथ विज्ञापन देने की पहल होनी चाहिए।
इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री जोबा मांझी,पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर,विधायक सुखराम उरांव,समीर महंती और संजीव सरदार का भी आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि कई विधायकों की ओर से भी एसोसिएशन की मांग पर कोरोनाकाल में पत्रकार बीमा योजना और पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, प्रदेश तकनीकी सलाहकार नागेंद्र कुमार,कोल्हान महासचिव अजय महतो,मनोज शर्मा,अभिमन्यु प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।