द रॉयल डेकोर एंड इवेंट के सौजन्य से डांडिया नाइट का भव्य आयोजन दो अक्टूबर को

प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 27-28 सितंबर को विशेष

  • संवाददाता रांची/हटिया। द रॉयल डेकोर एंड इवेंट संस्थान के सौजन्य से ओबरिया रोड, हटिया स्थित नंदन पैलेस में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन दो अक्टूबर को शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को नंदन पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक निभा पांडे ने बताया कि दो अक्टूबर को पूर्णतया पारिवारिक कार्यक्रम के तहत गरबा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सिंगल में पांच सौ रुपए, कपल (दंपति) के लिए आठ सौ रुपए व चार व्यक्तियों के लिए 1800रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित है।
    इसमें प्रतिभागियों को डांडिया स्टिक व शाकाहारी भोजन आयोजकों द्वारा मुहैया कराया जाएगा। कार्यक्रम में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। श्रीमती पांडे ने बताया कि डांडिया नाइट में भाग लेने की इच्छुक महिलाओं के लिए 27 व 28 सितंबर को नंदन पैलेस के सभागार में निशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाएं आकर डांडिया नृत्य का प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 9693819025, 797903 4249 और 7974646363 पर संपर्क कर सकते हैं।
    श्रीमती पांडे ने बताया कि कपल टिकट के साथ 10 वर्ष के दो बच्चों की एंट्री फ्री रहेगी।
    प्रेस वार्ता में मेहुल प्रसाद, रॉयल डिकोर एंड इवेंट के व्यवस्थापक शिवम मिश्रा, प्रिया सोनी, अभिमन्यु, अनन्या तन्नू, आदित्य श्रीवास्तव, नमिता मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।