मौलाना शफीक अलियावी बने शहरकाजी

रांची: हजरत मौलाना मो शफीक अलियावी को आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को शहर क़ाज़ी बनाया गया। राज्यपाल के यहां से पत्र आया जिसमे लिखा है की काजी अधिनियम 1880 संख्या-12 की कंडिका-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखण्ड के राज्यपाल के आदेश से मौलाना मो शफीक अलियावी पिता मो0 लुकमान अंसार नगर कर्बला चौक अहले हदीस मस्जिद को रांची जिलान्तर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने तथा प्रमाण-पत्र देने हेतु काजी की अनुज्ञप्ति देते हैं एवं उन्हें विवाह निबंधक घोषित करते हैं। इनको शहर क़ाज़ी बनाए जाने पर रांची के उलेमा में खुशी है। मुबारकबाद देने वालो में शहर काजी मुफ्ती क़मर आलम कासमी, शाह उमैर, आदिल रशीद, राशिद इमरान, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, मुफ्ती अनवर कासमी, मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर, एजाज गद्दी, अकील उर रहमान, खुर्शीद हसन रूमी, शरफे आलम, हस्सान अब्बास, मो खुर्शीद, मो आसिफ़, समेत कई लोग हैं।