अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की रथयात्रा 17 को पहुंचेगी रांची

रांची: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवम बाबू वीर कुंवर विचार मंच की ओर से हरमू में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि 3 प्रमुख मांगों लेकर संगठन की ओर से राष्ट्रव्यापी रथयात्रा निकाली गई है जो 13 सितंबर से झारखंड के विभिन्न जिलों की यात्रा करते हुए 17 सितंबर को राँची पहुंचेगी।

उन्होंने कहा हमारी मांग है कि वर्तमान जातिगत आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो। सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग बंद किया जाय। मौजूदा समय मे इतिहास के साथ छेड़छाड़ बंद होनी चाहिए और प्रामाणिक और वास्तविक इतिहास उपलब्ध करानी चाहिए।

वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि इस दौर में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करना अनिवार्य हो गया है। एससी-एसटी से आने वाले वर्ग भी एससी-एसटी आरक्षण नहीं ले पाते। संगठन की ओर से 3 मांगो को लेकर निकाली गई रथयात्रा 7 अक्टूबर को जंतर मंतर दिल्ली में में सम्पन्न होगा। विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह, ललन सिंह, शियाम किशोर सिंह, यस सिंह परमार, धर्मेन्द्र सिंह, रामेश्वर दयाल सिंह, मनोज सिंह, सर्वेश कुमार, राकेश आदि थे।