रांची अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचितो ने ली शपथ

राज्यसभा के फंड से अंजुमन को करेंगे मदद: महुआ मांजी

रांची: अंजुमन इस्लामिया रांची की ओर से रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 11 सितंबर 2022 को अंजुमन हॉल में किया गया। जाएगा। अंजुमन के नवनिवार्चित पदाधिकारियों और मजलिस ए आमला के सदस्यों को एक एक करके शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी थीं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अलावा कई लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुखातिथि डॉक्टर महुआ मांजी ने सभी नवनिर्वाचितो को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में पंच परमेश्वर की भूमिका निभानी है। जब इंसान पद पर आता है तो निश्चित रूप से दोस्त और दुश्मन में फ़र्क नहीं करता और करनी भी नहीं चाहिए। में राज्यसभा के फंड से जो भी मदद हो सकता है वो में जरूर करूंगी। वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि सजदो से तेरे किया हुआ सदियां गुज़र गई, दुनिया तेरी बदले वो सजदा तलाश कर। अंजुमन बेहतर काम करेगी यह उम्मीद है। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करूंगा। हमारी टीम ने जो मेनिफेस्टो जारी किया था उस पर काम करूंगा। वहीं नवनिर्वाचित महासचिव डॉक्टर तारिक ने कहा कि सबसे पहले समाज को जोड़ने का प्रयास करूंगा, एजुकेशन, हेल्थ पर बेहतर काम होगा। समाज का मशविरा से ही काम करूंगा। पोरोग्राम की शुरुआत मुफ्ती तलहा नदवी के तिलावत कुरान पाक से हुआ। अबू नसर ने एक तराना पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया के पूर्व महासचिव मो अलाउद्दीन अंसारी ने किया और संचालन प्रोफेसर डॉ जुबैरी ने किया। अंजुमन चुनाव 2022 के कन्वीनर डॉक्टर सैयद इकबाल ने अंजुमन के सभी नवनिर्वाचितो को एक एक करके शपथ दिलाई।अंजुमन के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद, उपाध्यक्ष मो नौशाद आलम, संयुक्त सचिव मो शाहीद के अलावा कार्यकारणी सदस्य, शाहीद टुकलू, राजा खान, मो नकीब, मो नजीब, पत्रकार शाहीन अहमद, मो लतीफ, नूर आलम, मो खलील, नदीम अख्तर, मो वसीम, शाहजाद बब्लू और साजिद उमर ने शपथ ली। इस मौके पर इकरा मस्जिद के खतीब मौलाना डॉक्टर ओबैदुल्लाह कासमी, पूर्व पार्षद मो असलम, पूर्व पार्षद मो संजू, पार्षद नसीम गद्दी, पार्षद फिरोज मुन्ना, मौलाना डॉक्टर असगर मिस्बाही, अकीलुर्रहमान, अब्दुल खालिक नन्हू, हाजी रऊफ गद्दी, अधिवक्ता शमीम, अधिवक्ता हिमायू रशीद, मंजर इमाम, मो इस्लाम समेत शहर और आसपास के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।