बीएसवी स्कूल में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, रक्तदान जीवनदान के समान : तुषार कांति शीट


*37 यूनिट रक्त संग्रहित


  • विशेष संवाददाता
    रांची। वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, बीएसएसआर यूनियन और श्री रामकृष्ण सेवा संघ के संयुक्त सौजन्य से निवारनपुर स्थित बीएसबी विद्यालय में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 37 रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया। मौके पर श्री रामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांत शीट ने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है। पीड़ित मानवता के सेवा के क्षेत्र में रक्तदान की काफी अहमियत है।
    इस मौके पर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 78 लोगों ने नेत्र जांच करवाए। रक्तदान शिविर में रिम्स ब्लड बैंक के कर्मियों ने सहयोग किया। वहीं, नेत्र जांच शिविर में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों की जांच की।
    शिविर के सफल संचालन में डॉ. श्यामल चटर्जी, डॉ. अनामिका कुमारी डॉ. स्मृति डॉ. अश्वनी, श्री रामकृष्ण सेवा संघ के विवेक राय, तन्मय मुखर्जी, सजल बनर्जी, बीएसएसआर यूनियन के सुमित गुप्ता, सुधांशु शेखर, रुपेश बरनवाल, सुभ्रोजित सोम, सुप्रियो दास, सजल बनर्जी, सुनील मुखर्जी, आदित्य बनर्जी, अनिर्बान बोस सहित अन्य मौजूद थे।