वसुंधरा क्रेस्ट अपार्टमेंट में फ्री डेंटल चेक अप कैंप आयोजित


रांची। पटेल नगर, हटिया स्थित वसुंधरा क्रेस्ट अपार्टमेंट में रविवार को स्माइल डेंटल क्लिनिक, हिनू के सौजन्य से निशुल्क डेंटल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ओरल सर्जन डॉक्टर अश्वनी पाठक, डॉ अलका पाठक व डॉक्टर गरिमा ने शिविर में आए लगभग ढाई सौ लोगों के दांतो की जांच की। जिसमें हर उम्र के लोग शामिल थे। उपस्थित डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि ज्यादातर लोगों को अपने दाँतों की याद उस वक्त आती है, जब वो बुरी तरह से खराब हो जाते हैं या फिर उनमें दर्द होना शुरू हो जाता है। यदि सही समय पर शुरूआत से ही देखभाल की जाय, तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है। दाँत और मसूढ़ा स्वस्थ हो तो जीवन स्वस्थ होता है।
दांत साफ सुन्दर और मजबूत रहे तो चेहरा भी सुन्दर लगता है।
दंत चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों को सलाह देते हुए कहा कि हम जो कुछ भी खाते हैं, उसे दांतों से चबाते हैं और उतना ही हाजमा भी दुरूस्त रहता है।
डॉक्टर गरिमा ने कहा कि दांत अगर नहीं होंगे तो खाना चबाने में परेशानी होती है और संपूर्ण पोषण नहीं मिल पाता। लोगों को दांतों के बारे में जानकारी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में इस विषय में जागरूक हों।
डॉक्टर अश्वनी पाठक ने लोगों को जानकारी दी कि मुंह की साफ सफाई एवं दिन में दो बार ब्रश करने के नियम बताएं और खाना खाने के बाद कुल्ला करना आवश्यक है। वहीं, डॉ अलका पाठक में मुंह में होने वाले रोग एवं गुटका, तंबाकू, खैनी बीड़ी आदि इन चीजों के उपयोग से होने वाली ओरल कैंसर एवं इसके इस्तेमाल को छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉक्टरों ने दांतों को स्वस्थ रखने के उपाय बताए एवं दवा और टूथपेस्ट, माउथवॉश इत्यादि का वितरण किया गया।