मत्स्य किसान प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

दांतों की समुचित देखभाल जरूरी : डॉ.गरिमा


*
विशेष संवाददाता
रांची। मत्स्य किसान प्रशिक्षण केन्द्र, धुर्वा में रविवार को सिग्नेचर स्माइल डेंटल क्लिनिक,हिनू के सौजन्य से निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ.गरिमा, डॉ.अश्विन पाठक व डॉ.अलका पांडेय द्वारा लगभग एक सौ मत्स्य कृषकों सहित मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चेकअप किया गया।
उपस्थित दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि ज्यादातर लोगों को अपने दांतों की याद उस वक्त आती है, जब दांत बुरी तरह खराब हो जाते हैं या फिर उसमें दर्द होना शुरू हो जाता है। यदि सही समय पर शुरूआत से ही दांतों की देखभाल की जाए तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है। दंत चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों से कहा कि स्वस्थ मुख से जीवन स्वस्थ बना रहता है।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.गरिमा ने कहा कि दांत साफ, सुन्दर और मजबूत रहे तो चेहरा सुंदर दिखता है। उन्होंने कहा हम जो कुछ भी खाते हैं, उसे दांतो से चबाते हैं और जितनी अच्छी तरह से चबाते हैं उतना ही हाजमा भी दुरूस्त रहता है।
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने दांतो को स्वस्थ रखने के उपाय बताए। दिन में दो बार आवश्यक रूप से ब्रश करने, खाना खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करने की सलाह दी।
शिविर में कुछ मत्स्य कृषकों के दांत तम्बाकु/गुटखा आदि के सेवन से खराब होने के कारण उन्हें दांतों की हिफाजत करने की सलाह दी गई। साथ ही शिविर में आए लोगों को दांतो की सड़न, दांत से खून आना (पाइरिया), जो दांत नहीं है, उसके स्थान पर नकली दांत लगवाना एवं इंप्लांट आदि के बारे आवश्यक सुझाव दिये गये। इस अवसर पर मत्स्य निदेशालय के अधिकारी, कर्मचारी व काफी संख्या में मत्स्य कृषक मौजूद थे।