मोख्तार अहमद को JMCC और जमैतुल मोमिन 84 पंचायत का समर्थन मिला
आज पुरानी रांची अब्दुल करीम लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में जमीतुल मोमिनीन 84 पंचायत की बैठक हुई जिसमें झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम के साथ मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल,डॉ तारिक हुसैन,आरजू आलम,बैठक में कमिटी के ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे आज की बैठक की अध्यक्षता हाजी मजहर साहब ने किया एवं संचालन जमीतुल मोमिन के जुनैद आलम ने किया,मोमिन पंचायत के कन्वेनर मो०इरफान ने धन्यवाद ज्ञापन किया दोनो संस्था ने कहा कि अन्जुमन चुनाव में सदर पद के लिये मोख्तार अहमद के टीम को अपना समर्थन देगी ज्ञात हो कि सदर पद के उम्मीदवार अल अंसार एवं जमीतुल मोमिन 84 के सक्रिय सदस्य मो०जावेद अख्तर ने भी नामांकन किया था वोट विखंडित न हो इसलिए आज के बैठक में जमीतुल मोमिन एवं JMCC ने प्रयास करते हुए अल-अंसार पंचायत के जावेद अख्तर को नाम वापस लेने का आग्रह किया सभी के सहमति से यह निर्णय लिया गया कि सदर पद के लिए संयुक्त रूप से एक प्रत्याशी को समर्थन देकर उनकी जीत सुनिश्चित किया जाना चाहिए इसी निर्णय के आलोक में मो०जावेद अख्तर ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया और मिलकर मोख्तार अहमद को विजय बनाने के लिए आगे बढ़चढ़ कर सहयोग करने की बात कही। आज के बैठक में मुख्य रूप से अब्दुल बारी,अनवर हुसैन अन्नू,मुस्तफा अंसारी,आरिफ खान मो०परवेज,सरताब आलम,हारिस आलम,मुज्जमिल अहमद,मो०जबीउल्लाह,मो०फिरोज बबलू,मो०जैदी,आदि पंचायत के मुख्य लोग शामिल थे।