आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तिरंगा गौरव यात्रा हर घर तिरंगा अभियान के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आज वार्ड संख्या 22 में तिरंगा यात्रा के रूप में निकाला गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए,तिरंगा यात्रा की अगुवाई पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम के द्वारा किया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी,बैतुलमाल के अध्यक्ष अफरोज आलम, कार्यवाहक सचिव नदीम इक़बाल,उपाध्यक्ष मो०अकबर,सह-सचिव अफरोज खान,मिल्लत पंचायत के अध्यक्ष शादाब खान, सचिव तारिक खान,अल-अंसार पंचायत,के संरक्षक मो०गुड्डू,बच्चा कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष मो०आरिफ,आदि लोगो का सरहानीय योगदान रहा,कार्यक्रम की शुरुवात सवर्प्रथम मारवाड़ी कॉलेज से घर-घर तिरंगा वितरण थर्ड स्ट्रीट होते हुए माली टोला चौक से मोजाहिद नगर मक्का मस्जिद बच्चा कब्रिस्तान रोड आदिवासी मैदान से इस्लामी मरकज रोड होते हुए सेकंड स्ट्रीट सरफराज चौक फर्स्ट स्ट्रीट होते हुए मन्नू गली होते हुए अमन कम्युनिटी हाल के पास समाप्त किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग दो हजार तिरंगा झंडा का वितरण (प्रत्येक घर मे एक) किया गया आज के इस कार्यक्रम में वार्ड 22 के वार्डवासियों सहित विभिन सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता हर्षोल्लास के साथ शामिल होकर कार्यक्रम को सफल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, कार्यक्रम का संचालन अमन यूथ सोसाइटी के निदेशक शकील राही ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल संदीप वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस और तिरंगा गौरव यात्रा के महत्व को बताते हुए लोगो को संदेश देते हुए कहा कि आज देश मे इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है जो काफी खुशी की बात है इससे पूर्व भी हम लोग इसे राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाते थे किंतु इस वर्ष यह स्वतंत्रता दिवस इसलिए खास है क्योंकि 75 वर्ष होने के कारण हम सब 13 अगस्त से 15 अगस्त तक इस राष्ट्रीय पर्व का आनंद लेने का अवसर मिला है जो काफी सुखदायी है और गौरवशाली है,पूर्व वार्ड पार्षद सह अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मो०असलम ने वार्डवासियों सहित पूरे देश को इस अमृत महोत्सव एवं गौरवशाली बेला पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है,ये हमारे देश की पहचान है और देश के हर घर मे फहराया जाना चाहिए,आज हम सबको मौका मिला है 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का इस खुशी को हम दुगने जोश के साथ सभी के साथ मिलकर बांटे, लगभग दो हजार की संख्या में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से आज तिरंगा गौरव यात्रा के अंतर्गत तिरंगा बांटने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य मे वार्ड के वासी एवं हमारे वार्ड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए मैं सभी का आभारी रहूंगा।आज हम सभी देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करने की जरूरत है उनके अथक प्रयास और बलिदान से देशवासियों को आजादी मिली है जो कभी भी भुलाई नही जा सकती इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को ये संदेश देना चाहता हूं कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर अपने आप मे देशभक्ति का जज्बा जगाए और 15 अगस्त को जोश खरोश के साथ अपने अपने घरों और संस्थानों में तिरंगा लहराए।
आज के कार्यक्रम में आरजू आलम,मो०एहसान, फिरोज आलम,डॉ०तारिक हुसैन,अब्दुल बारी,मो०सोनू,मो०बाबू,सईद अख्तर,मो०कैफ छोटू,राशिद अख्तर,माया,सेविका शाहीन इक़बाल,रिजवाना परवीन,खुशबू परवीन,मंजू कच्छप,इशरत परवीन,नवसीन इक़बाल,मिताली कच्छप, सोनी देवी,अमर कुमार,विलियम टोप्पो, राजेश कुमार,संजय वाल्मीकि,मो०फिरोज अंसारी,मो०अरशद,आरिफ खान,परवेज आलम,मो०नेसार, मो०शमशाद,मो०आजाद, नवाजिश इक़बाल,मो०कलाम,मो०आरिफ,इरफान आलम,मो०सादिक, आदिल रसीद,मो०सलीम,मो०अल्तमश, मो०शाहिद,मो लालटू, आदि सहित विभिन्न सामाजिक संस्था के प्रमुख लोग सहित लगभग 500 वार्डवासी शामिल थे।
भवदीय:
नदीम इक़बाल
कार्यवाहक सचिव
अमन यूथ सोसाइटी,रांची
9304172269