

अमन यूथ सोसाइटी के प्रांगण में वार्ड पार्षद नाजिया असलम ने 75 वे स्वतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया,ज्ञात हो कि आज 15 अगस्त पूरे देश मे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी के निमित अमन यूथ सोसाईटी ने भी कई सारे कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के इस महोत्सव पर अनेको कार्यक्रम किया 75 वे स्वतंत्र दिवस पर पूर्व वार्ड पार्षद सह अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मो०असलम ने केक काट कर एवं देश को समर्पित देशभक्ति गीत गाकर जश्न को दुगना कर दिए, टैक्सी स्टैंड मेन रोड में मो०असलम ने झंडोतोलन के बाद अपने संदेश में लोगो से कहा कि देश के आजादी में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी की सहभागिता रही है उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता अंग्रेजो से आजादी दिला कर हम सभी को इस देश की एकता अखण्डता-संप्रभुता को बनाये रखने की जिम्मेदारी दिया है इसे हमलोगों को बचाने की जरूरत है किसी भी हालत में हमे अपने देश को विखंडित नही होने देना है, देश और दुनिया मे हमारे देश का परचम लहरता रहा है और हमेशा लहराएगा।उन्होंने ने अमन यूथ सोसाइटी में रंगारंग कार्यक्रम पेश कर रहे स्टार म्यूजिकल ग्रुप्स के देशभक्ति गीत पेश करने वाले कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि गीतों से सजा कर आज आपलोगो ने दिल मे देशभक्ति का जो जज्बा को जगाने का काम कर रहे है आपके इस प्रयास को भी सलाम करता हुँ।इसी तरह बच्चो और नवजवानों को देशभक्ति से ओतप्रोत करने का कार्य करे ये भी देशहित में अच्छा कार्य है।
आज इस कार्यक्रम में अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया।कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के निदेशक शकील राही ने किया इस कार्यक्रम को सफल करने में बैतुलमाल के अध्यक्ष अफरोज आलम,कार्यवाहक सचिव नदीम इकबाल,सह सचिव अफरोज खान,सोसाइटी के सक्रिय सदस्य आरजू आलम,मो०एहसान, राशिद अख्तर, डॉ तारिक हुसैन,मो०जावेद,मो०मुस्लिम,इरफान आलम,हारून रसीद,आदि मुख्य रूप से शामिल थे। आज के रंगारंग कार्यक्रम में गीतों से हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों वीर शहीदों और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वाले स्टार म्यूजिकल ग्रूप का स्टेज संचालन अब्दुल बारी ने किया,और महफ़िल को सुरों से सजाने वाले फनकार मो०तनवीर,मो०बबलू,मो०कल्लू,मो०खुर्सीद थे।
आज के कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन से शादाब खान, तारिक खान,अनवर हुसैन,लाडले खान,फिरोज आलम, अब्दुल रहमान,मोहसिन खान,मो०सैफ,मो०राजू,मो०मोनाजीर,आरिफ खान,एस एम सोनू,सरताज आलम,मो०कल्लू,जमील असरफ,विलियम टोप्पो,फिरोज अंसारी,अल्तमस आलम,मो०शाहिद आदि सोसाइटी के सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया