श्रधांजलि-🙏 अमिताभ चौधरी सर का हमसबों के बीच से अचानक चले जाना एक अपूरणीय क्षति:अर्चित आनंद

श्रधांजलि-🙏 अमिताभ चौधरी सर का हमसबों के बीच से अचानक चले जाना एक अपूरणीय क्षति है,इन्होंने झारखंड को क्रिकेट की बुलंदी पर पहुँचाया यहाँ के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर क्रिकेट की सुविधाएँ मुहैया करायीं।अमिताभ साहब की बदौलत आज झारखंड के कई युवा खिलाड़ी देश की टीम के साथ साथ IPL जैसे टूर्नामेंट में झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं।इनके अथक प्रयास से विश्वस्तरीय स्टेडियम बन पाया राँची में जिससे राज्य और आसपास के राज्यों के खिलाड़ियों को भी सुविधा हुई।असमय हुई ये घटना राज्य के खेल लिए बहुत बड़ा नुक़सान है,श्री अमिताभ चौधरी साहब ने BCCI,ICC में राज्य और देश प्रतिनिधित्व किया और झारखंड का मान बढ़ाया था,एक कुशल प्रशासक और मृदभाषी व्यक्तित्व के रूप में इनकी कमी हमेशा खलेगी।क्रिकेट सहित अन्य खेलों में भी श्री अमिताभ चौधरी जी की काफ़ी रुचि थी और यथासंभव वो अन्य खेलों को भी प्रोत्साहन दिया करते थे।मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। अर्चित आनंद, उपाध्यक्ष,JOA, अध्यक्ष,झारखंड तलवारबाज़ी संघ।