राष्ट्र के लिए समर्पित रहना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : एपी साहु

विशेष संवाददाता
रांची। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार (15 अगस्त) को सदान विकास पार्टी की ओर से लालगंज (खेलगांव- टाटीसिल्वे रोड) स्थित पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया।
मौके पर सदान विकास पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष अमेरिका प्रसाद साहू (भूतपूर्व सैनिक) ने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर देश के लिए समर्पित रहना ही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के समक्ष विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों का सामना करते हुए हमें हर हाल में देश की रक्षा के लिए जुटे रहना है। श्री साहू ने कहा कि देश प्रेम सर्वोपरि है। राष्ट्र की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
इस मौके पर केदारनाथ राय, विजय कुमार गोप, अरविंद प्रसाद, अमर प्रेम सोनी, एनके तिवारी, अजय कुमार सिंह, जेपी सिंह, एके झा, सुरेंद्र सिंह, रंजीत उरांव, हेमंत चंद्र ठाकुर, मनोज कुमार साहू, खेल गांव क्षेत्र के मुखिया अनिल लिंडा, श्रीमन नारायण कुमार, आचार्य नारायण शर्मा, पारसनाथ साहू, कमला देवी, विमला देवी, ललकु तिर्की, पुसवा मुंडा सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद थे।