आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास पर झंडोत्तोलन

अमर शहीदों के पदचिन्हों पर चलना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि : योगेन्द्र सिंह

रांची। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार (पन्द्रह अगस्त) को एचईसी आवासीय परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास (ई-39/3) पर झंडोत्तोलन किया गया।
ट्रेड यूनियन लीडर व एचईसी क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद हुए महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते रहना ही उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुनील सहाय, शैलेन्द्र सिंह, राजकिशोर प्रसाद, ब्रजेश सिंह, शत्रुघ्न तिवारी, उमा सिंह, विशाल सिंह, पंकज कुमार, अरुण मिश्रा (पप्पू), गुड्डू मिश्रा, मो.इजराइल, मेरी तिर्की, लखन, अजय बायरा, संसार महतो सहित अन्य मौजूद थे।