इलाहीनगर में सड़क बदहाल, पैदल भी चलना भी मुहाल

विशेष संवाददाता
रांची। नगर निगम के वार्ड संख्या 35 क्षेत्र अंतर्गत इलाही नगर (अरगोड़ा -कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित) के निचले खेत मोहल्ला में सड़क की स्थिति काफी बदहाल है। लोगों का इस पर पैदल चलना भी मुहाल है।
इस संबंध में एक उद्यमी उपेंद्र कुमार ने बताया कि उनका एक लघु उद्यम का प्रतिष्ठान इलाही नगर के निचले खेत मोहल्ला में स्थित है। वहां तक अपने कर्मियों व अन्य लोगों के आवागमन के लिए उन्होंने अपने स्तर से एक छोटी पुलिया (कलवर्ट) का निर्माण कराया है, ताकि आवागमन सुलभ हो सके।
लेकिन लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उक्त कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। नतीजतन इस रास्ते से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त जर्जर सड़क के निर्माण के लिए सांसद, विधायक व स्थानीय पार्षद से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उपेंद्र कुमार के मुताबिक उनके प्रतिष्ठान में इलाही नगर व आसपास के लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानीय पुरुष व महिलाएं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
उनका प्रतिष्ठान खासकर कमजोर वर्ग की स्थानीय महिलाओं के लिए यथासंभव रोजगार भी मुहैया करा रहा है।
उनके प्रतिष्ठान के कर्मियों के अलावा आसपास के निवासियों को भी विशेषकर बरसात के दिनों में उक्त सड़क से आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर निगम प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया गया, लेकिन स्थिति यथावत है।