हुसैनाबाद में मरहूम मिर्ज़ा बशीर हुसैन साहब माली मोहल्ला में बादे मजलिस हज़रत मुस्लिम अ. स. के बच्चो का ताबूत बरामद किया

आज चौथी मोहर्रम 3 अगस्त को हुसैनाबाद में मरहूम मिर्ज़ा बशीर हुसैन साहब माली मोहल्ला में बादे मजलिस हज़रत मुस्लिम अ. स. के बच्चो का ताबूत बरामद किया गया जिन्हे कर्बला का पहला शहीद भी कहा जाता है।
आज की मजलिस को खिताब फ़रमाया ज़ाकिर ए अहलेबैत मिर्ज़ा नेहाल हुसैन साहब ने जबकि मर्सियाखानी की शुरआत जनाब मोहम्मद रज़ा चांद, तनवीर हुसैन उर्फ़ तन्नू भाई, मिर्ज़ा इस्लाम व हमनवां ने कि वहीं जनाब एखलाक हुसैन और जनाब मिर्ज़ा इस्लाम हुसैन ने अपने पुरदर्द नौंहो से अज़ादारों को गमगीन किया।
इस मौके पर वकफ़ वासला बेगम सदर इमामबाड़ा हुसैनाबाद के मुतवल्ली सैयद हसनैन ज़ैदी साहब भी तमाम अज़ादारो के साथ मौजूद रहें।