शिया समुदाय का मुहर्रम के अवसर पर मातमी जुलूस 7,8 और 9 अगस्त को

रांची:- मुहर्रम 2022 के अवसर पर शिया समुदाय का मातमी जुलूस 7, 8 और 9 अगस्त 2022 को निकलेगा। 7 अगस्त को मातमी जुलूस मस्जिद ए जाफरिया अंसार नगर थाना लोअर बाजार विक्रांत चौक रांची से निकल के चर्च रोड होते हुए डॉ फतुल्लाह रोड, विक्रांत चौक से वासपास मस्जिद ए जाफरिया तक जाएगा और वहा समाप्त होगा। 8 अगस्त 2022 सोमवार को मातमी जुलूस अनवर आर्केड विश्वकर्मा मंदिर लेन, कश्मीर वस्त्रालय के समाने से मेन रोड थाना हिंदपीढ़ी रांची से निकल कर डॉ फतुल्लाह रोड, विक्रांत चौक होते हुए मस्जिद ए जाफरिया तक जाएगा और वहा समाप्त होगा। मुहर्रम का मुख्य कार्यक्रम व मातमी जुलूस 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार (10 मुहर्रम आशुरा) समय 1:30 बजे मस्जिद ए जाफरिया अंसार नगर, थाना लोअर बाजार विक्रांत चौक रांची से निकल कर चर्च रोड, काली मंदिर चौक,ओल्ड, टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट,उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन प्लाजा चौक, डॉ फतुल्लाह रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक स्थित कर्बला पर जा कर समाप्त होगा। इस दिन 09 अगस्त 2022 मंगलवार (हर साल 10 मुहर्रम आशुरा) को शिया समुदाय का जंजीरी मातम भी होगा। जुलूस के कार्यक्रम से पूर्व शोक सभा मजलिस का आयोजन होगा, इस मजलिस को मस्जिद ए जाफरी के इमाम व खतीब हज़रत मौलाना हाजी सैयद तहज़ीबुल हसन रिज़वी खेताब करेगें इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन ए जफरिया रांची तत्वाधान में होगा।