फैंसी मिठाई संग फैंसी पैकिंग की स्वीट बूटीक का शुभारंभ

अर्क प्रतिष्ठान में मिलेगी बंगाल की मिठाईयों की खुशबू



विशेष संवाददाता
रांची। हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक पर रांची में पहली बार स्वीट बुटीक मिठाई दुकान ‘अर्क’ का उद्घाटन कविता शर्मा व कलकत्ता से पधारे अर्क के एमडी अंकित अग्रवाल ने किया।
गौरतलब है कि
पूरे झारखंड सहित राजधानी रांची में मिठाई का यह पहला स्वीट बुटीक शोरूम खुला है।
स्वीट बुटीक प्रतिष्ठान अर्क में मिठाई की 50 वैरायटी, 25 ब्रेकरी व 35 तरह के ड्राईफूड सहित 25 तरह के स्नेक्स की वेराइटी मिलेगी।
अर्क के एमडी अंकित अग्रवाल ने जानकारी दी कलकत्ता और रायपुर के बाद रांची में तीसरा यह स्वीट बुटीक खोला जा रहा है।
झारखण्ड सहित रांची के लोगों को ज्यादा वेराइटी संग अच्छी क्वालिटी के साथ अच्छी पेकिंग में फैंसी मिठाई सही समय पर उपलब्ध कराया जायेगा।
सभी मिठाई ,ब्रेकरी,डॉयफूड,,सनेक्स,कलकत्ता से बनकर आएंगे। इस संबंध में
अर्क रांची प्रतिष्ठान के संचालक शुभांगी शर्मा, कोमल शर्मा ने
बताया कि कॉर्पोरेट पैकिंग, शादी की सालगिरह पर, बर्थडे पार्टी ,तिलक, गेस्ट के विदाई पर, प्रसाद,छप्पन भोग, दीपावली गिफ्ट ,होली गिफ्ट, अथवा किसी भी ख़ुशी के माहौल में हमारे प्रतिष्ठान में आकर अपने पसंद से मिठाई , ब्रेकरी, ड्राईफूड, स्नेक्स का अपनी पसंद से ऑर्डर देकर तीन दिनों से सात दिनों में डिलेवरी ले सकते हैं।
पवन शर्मा ने बताया कि अर्क प्रतिष्ठान में ग्राहकों की मनपसंद मिठाइयां, स्नैक्स आदि खूबसूरत आकर्षक व उनके इच्छा अनुसार पैकिंग में उपलब्ध होगी।
उद्घाटन के अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, गंगा प्रमोद बजाज ,विद्याधर शर्मा, पवन शर्मा, पियूष अग्रवाल, देवेंद्र वालसरिया, नरेश लालवानी, गौरव अग्रवाल,रतन मोदी, अजय मारू, प्रवीण लोहिया,दीपक मारू, मनोज बजाज, विसेष्ट शर्मा, श्रेष्ट शर्मा, सुभांगी शर्मा, कोमल बजाज, अंजय सरावगी, डॉ दारूका, डॉ देबुका, राहुल मारू, प्रमोद सारस्वत सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।