युवा राजद ने की सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील


विशेष संवाददाता
रांची। झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल ने गत दिनों रांची में उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए घटना की तीव्र निंदा की है। युवा राजद के प्रवक्ता व जाने-माने समाजसेवी मंतोष यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है, लेकिन विरोध के नाम पर हिंसा, बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की एवं अफवाहों से बचने की अपील की है।
युवा राजद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से घटना की न्यायिक जांच करवाने की मांग की। साथ ही अशांति फैलाकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की साज़िश में शामिल उपद्रवी तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।