चांद नजर नहीं आया ईद उल फितर 3 मई दिन मंगलवार को:एदारा शरिया रांची

रांची: आज दिनांक 1 मई 2022 को 29 रमजान उल मुबारक को बाद नमाज मगरिब हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में हजरत मौलाना सैयद शाह अल्कमा शिबली कादरी की अध्यक्षता में काजियान शरह, मुफ्तीयान कारम, जिम्मेदारान की एक अहम बैठक हुई। जिसमें 30 रमजान को ईद उल फितर के चांद होने और ना होने पर चर्चा हुई। बैठक में यह तय पाया के झारखंड के किसी भी हिस्से में ईद के चांद नजर आने की कोई खबर नहीं है। रांची समेत झारखंड के 60 स्थान में चांद देखने का इंतजाम किया गया था। लेकिन कहीं से भी चांद नजर आने की खबर नहीं है। झारखंड के अलावा कोलकाता, कटक, पटना, दिल्ली, मुंबई, यूपी, छत्तीसगढ़ और जगह से बात किया गया लेकिन कहीं से ईद का चांद नजर आने की खबर नहीं मिली। इसलिए काज़ीयाने शरीयत दारुलकजा एदारा ए शरिया झारखंड ने सर्वसम्मति से फैसला लिया के 2 मई दिन सोमवार को 30 रोजा पूरे किए जाएंगे। और 3 मई दिन मंगलवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। बैठक में मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती आबिद हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती फैजुल्ला मिस्बाही, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, कारी अयूब रिजवी, अकील उर रहमान, मौलाना मुजीब उर रहमान, मौलाना आफताब जया, मौलाना फारूक, हाफिज नसरुल्ला, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, सचिव मोहम्मद फारुक, हाजी जाकिर हुसैन, शोएब अंसारी, जावेद अहमद, अली अहमद, शराफत हुसैन, नईमउल्ला खान, अमानुल्लाह तस्लीम, मंजूर हबीबी, नसीम गद्दी, मौलाना इलियास, आदिल रशीद, समेत कई लोग उपस्थित थे।