वार्ड 22 की पार्षद नाज़ियाअसलम ने ईद नमाज से पूर्व निगम क्षेत्र में साफ स्वच्छ एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कि मांग की


रांची नगर निगम से मांग करते हुए वार्ड संख्या 22 की पार्षद नाज़ियाअसलम ने कहा की वार्ड नंबर 22 सहित रांची के तमाम ईदगाह-मस्जिदों में जहाँ ईद की नमाज अदा की जाती है वहाँ पर अलविदा जुमा नमाज तथा ईद के नमाज से पूर्व विशेष सफाई अभियान चला कर साफ स्वच्छ एवं ब्लीचिंग का छिड़काव करने की मांग करती हूँ तथा हर मस्जिद में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था अलविदा जुमा और ईद के दिन रखने की मांग के साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी यह मांग करती हुँ कि रांची शहर में पिछले दिनों घटित घटनाओं का अवलोकन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में विशेष रूप से चौकस और सुरक्षा उपकरण के द्वारा असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की कृपा करें।क्योंकि पिछले दिनों रांची शहर में असमाजिक तत्वों के द्वारा अलग अलग घटनाओं को अंजाम देकर उसे धार्मिक रंग देकर एक समुदाय से दूसरे समुदाय को लड़ाने कि असफल कोशिश की गई थी। समय रहते जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल कर असमाजिक तत्वों के मंसूबे पर पानी फेर दिया नही तो रांची शहर को संप्रदायिकता के आग में झोंकने का काफी प्रयास किया गया जिसे रांची के प्रबुद्ध एवं जिला प्रशासन के सजगता से विफल कर दिया गया जो काफी सराहनीय कार्य था इन सभी घटनाओं से हम सभी को सीख लेते हुए ऐसी घटनाओं की पूनावुर्ति से बचने के लिए मैं जिला प्रशासन से यह मांग करती हूँ कि ईद के दिन भीड़ भाड़ वाले स्थान एवं जहाँ भी ईद की नमाज अदा की जा रही है वहाँ पर ड्रोन कैमरा से चौकस नजर रखने की व्यवस्था करे।

भवदीय
नदीम इक़बाल
9304172269