रांची। चिलचिलाती धूप में जहा बड़े बड़ो का रोजा रखने में एकबार सोच रहें है। वही बच्चे अपने घर के बड़ो के देख कर रोजा रख रहे हैं। कहा जाता है की बच्चे अपने घर से ही सीखते है। सत्य भारती के अध्यक्ष सरवर खान के उनके छोटे बच्चे भी रोजा रख रहे। घर वालो को सुबह सेहरी में उठते देख कर बच्चे भी उठ जाते हैं और सेहरी खाते है। रोजा रखकर शादिक शमशेर,सादिया शमशेर, अबू असद, अलीफा सरवर, मो आरीज रोजा रखकर बहुत खुश है। बच्चो ने बताया कि अपने माता पिता, दादा, दादी को देखकर रोजा रखते हैं। घर वाले रोजा रखने को मना करते हैं। बोलते है बड़े होकर रोजा रखना। ऐसे रोजा के शुरुआत दिन से ही नमाज और किताब पढ़ रही हूं ।रोजा रखना अच्छा लगता है। बच्चो का रोजा रखने से पिता सरवर खान, चंदा सिद्दिक, समेत मो शरफुल, सजदा खातून, खालिक सिद्दीकी, शाहजहां बेगम, शमशेर आलम, साबरा बेगम, दादा, दादी,नाना, नानी मामा, मामी ,आंटी सभी खुश हैं । उनके लिए दुआएं कर रहे हैं कि सभी बच्चे बड़े होकर भविष्य में पढ़ लिखकर कुछ बेहतर कर सके।