वार्ड 22 में विकास के तरफ बढ़ता कदम

सुंदरीकरण के लिए मारवाड़ी कॉलेज से इस्लामी मरकज तक साइड पेपर ब्लॉक बिछाने की योजना का शिलान्यास

सीपी सिंह, संजीव विजयवर्गीय, नाजिया असलम, मो असलम ने पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

रांची: स्थानीय विधायक सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद नाजिया असलम, मो असलम के द्वारा गुरूवार को पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। सीपी सिंह, डिप्टी मेयर, वार्ड 22 की पार्षद, मो असलम ने शिलापट्ट का अनावरण कर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर जनप्रतिनिधियो ने कहा कि शहर के विकास के लिए हम सब प्रतिबद्ध है। उन्होने संवेदक से समय पर कार्य पूर्ण करने की बात कहते हुए कहा कि गुणवत्ता से समझौता बरदाश्त नहीं किया जाएगा। मो असलम ने कहा की मारवाड़ी कॉलेज रोड के दोनो साइड कच्चा रोड से इस्लामी मरकज देवी मंडप तक पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपु गाड़ी,मीडिया प्रभारी नदीम इकबाल,मनोज वर्मा, रमेश केडिया, नंदू जी, आरजू आलम, मो नौशाद उर्फ राजू, मो अल्तमश, मो अकबर मुन्ना, मो स्लीम नन्हे, अफरोज खान, मुस्तफा अंसारी, सुरज कुमार, नवनीत वर्मा, चंकी सिन्हा, लालटू आलम समेत कई अन्य महिला मौजूद थी।