रांची। अंजुमन-ए-जाफरिया (कोशिश ग्रुप) के तत्वावधान में रविवार को अंसार नगर (चर्च रोड) स्थित मस्जिद-ए- जाफरिया में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रिम्स के पूर्व निदेशक सैयद शमीम हैदर ने किया। शिविर की शुरुआत मौलाना हैदर अब्बास की तिलावत कुरान से हुआ। फ्री हेल्थ चेक अप कैंप के आयोजन में ड्रीम स्माइल डेंटल क्लिनिक और शार्प आई हॉस्पिटल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर में दंत रोग व नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच कर उचित परामर्श दी गई। वहीं, सामान्य रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच प्रख्यात फिजीशियन डॉ.एम हसनैन ने की। शिविर के सफल संचालन में शार्प आई हॉस्पिटल, लालपुर व ड्रीम स्माइल डेंटल क्लिनिक,कडरू की पैरामेडिकल टीम ने सहयोग किया। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित लगभग 75 मरीजों की जांच की गई। मौके पर चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।
इस अवसर पर रांची जिला प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीनेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में वैक्सीनेशन टीम के सदस्यगण भी मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉ.जैघम रजा, डॉ.मुबारक (होम्योपैथ), अंजुमन इस्लामिया अस्पताल प्रबंध समिति के अध्यक्ष इबरार अहमद, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलउर रहमान, लोक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, सादिक हुसैन, मोहम्मद ग्यासुद्दीन, नेहाल हुसैन,कमर अहमद, नदीम रजा, अली हसन कासमी, करीम खान, आमोद अब्बास, प्रोफेसर मंजूर बेग, नवाब भाई, मौलाना हैदर अब्बास, कासिम अली व कोशिश ग्रुप के संयोजक सैयद फराज अब्बास सहित अन्य मौजूद थे।
बाॅक्स :
सेहत की नियमित जांच जरूरी : अकीलुर्रहमान
निशुल्क जांच शिविर में बतौर अतिथि उपस्थित सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव व शहर के जाने-माने समाजसेवी अकीलुर्रहमान ने कहा कि सेहत की नियमित जांच जरूरी है। सेहतमंद रहने से समाज भी स्वस्थ और सशक्त रहता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से किया जाना आवश्यक है।