इदरीसीया चौरासी पंचायत चुनाव के 16 उम्मीदवारो को सिंबल अलॉट

इदरीसीया स्कूल में 13 मार्च को मतदान और मतगणना

रांची: इदरीसीया चौरासी पंचायत का चुनाव 13 मार्च को। आज हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली चौक स्थित इदरीसीया स्कूल में 16 उमीदवारो के बीच सिंबल अलॉट किया गया। मुख्य चुनाव कन्वीनर मास्टर अशरफ़ हुसैन, कोकन्वीनर आफ़ताब आलम, हसनैन अख्तर, नसीम आलम, तनवीर आलम, मो हसीब, मो शमशाद ने संयुक्त रूप से चुनाव में खड़े उम्मीदवारो के बीच लॉटरी सिस्टम से सभी उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किया गया। मुख्य कन्वीनर अशरफ़ हुसैन ने चुनाव के रूल एन्ड रेगुलेशन समझाया। कोकनवीनर आफ़ताब आलम ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 3 उमीदवार, उपाध्यक्ष पद पर 2, महासचिव पद पर 3 उमीदवार, कोषाध्यक्ष पद पर 4, संयुक्त सचिव पद पर 4 उम्मीदवार हैं। प्रचार प्रसार 28 से 11 मार्च तक होगा। 13 मार्च को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक। उसी दिन शाम 4 बजे से मतगणना शुरू। इदरीसीया चौरासी पंचायत में 700 मतदाता है। जो पंचायत चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस कार्यक्रम में कन्वीनर अशरफ हुसैन, आफ़ताब आलम, हसनैन अख्तर, शमशाद आलम, मो नसीम, मो हसीब, मो तनवीर के अलावा मो इस्लाम, महबूब हुसैन, सज्जाद इदरीसी, गुलज़ार हुसैन, नौशाद अहमद, मो साबिर, असलम इब्राहिम, डॉ शहनवाज, मो सुहैल, ज़ाहिद हुसैन, माजिद आलम, तबरेज़ आलम, ए हसीब, अज़मत अली, मनव्वर हुसैन, मो अंसार समेत कई लोग उपस्थित थे।