रांची। बरियातू के जोड़ा तालाब निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाकांत आनंद के छोटे भाई मंटू कुमार की रामगढ़ सड़क हादसे में हुई मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने शोक जताया। इस दर्दनाक हादसे में मंटू की हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने व उनके परिजनों को ढाढस बनाने श्री सहाय कांग्रेस नेता के आवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और मृतक के परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
गौरतलब है कि रामगढ़ बाईपास मोड़ के पास विगत दिन तेज रफ्तार से आ रहे एक जेलर ने चार वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी थी। ट्रेलर की चपेट में दो कार, एक मिनी ट्रक और दो बाइक भी आ गई। दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बरियातू के जोड़ा तालाब निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाकांत आनंद के छोटे भाई मंटू कुमार भी इस हादसे के शिकार हुए।