अस्पताल प्रबंध समिति ने पौधा भेंटकर किया स्वागत
बर्दवान मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद कोलकाता मेडिकल कॉलेज से पि जि डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक सर्जरी किया


रांची: रांची शहर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय कुमार यादव की सेवाएं राजधानी स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में उपलब्ध होंगी। वह अन्जुमन अस्पताल में प्रतिदिन सोमवार से शनिवार सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे। रविवार को इमरजेंसी के लिए उपलब्ध होंगे। इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के प्रशासक अतीकुर्रहमान ने बताया कि हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ ऑपरेशन और जटिलतम रोगों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं। यहां विशेष रूप से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध है। डॉ. संजय कुमार यादव ऑर्थोपेडिक सर्जन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। डॉ संजय ने बताया कि वेस्ट बंगाल बर्दवान मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस(MBBS) करने के बाद कोलकाता मेडिकल कॉलेज से पि जि डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक सर्जरी किया है। डॉ संजय विभिन्न अस्पतालों में बतौर सीनियर रेजिडेंट अपनी सेवाएं दे चुके हैं। और अब वह अंजुमन इस्लामिया अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल, समर अस्पताल में काफी किफायती दर पर ऑर्थो रोगों से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा की सुविधा दे रहे है। डॉ. संजय ने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एडमिन अतीकुर्रहमान ने कहा कि अंजुमन अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए आधुनिकतम उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। हमारे अस्पताल में एक से बढ़कर एक डॉ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन का एक ही उद्देश्य है कम खर्च पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना। इस मौके पर अंजुमन अस्पताल के एडमिन अतीकुर्रहमान, शहजाद बबलू, ज़फ़र कमाल, मो नजीब, डॉ अहरार, हाजी नवाब, सहित अन्य गणमान्य ने डॉ. संजय कुमार यादव को पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उनका स्वागत किया।