

रांची: बेतहाशा आंखों में हो रही परेशानी, जलन, मोतियाबिंद की बड़ी वजह जागरूकता की कमी को माना जाता रहा है। इस कमी की भरपाई के लिए राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी वार्ड 23 के समाजसेवी ख़ालिद उमर ने अच्छी पहल कर नेत्र जांच के लिए बेहतर कदम उठाया है। इसके लिए बाकायदा नेत्र जांच रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इसके माध्यम से हिंदपीढ़ी क्षेत्र में नेत्र जांच रथ के माध्यम से आंख की जांच के लिए इरिस अस्पताल लाइन टैंक रोड़ के साथ मिलकर लोगो को निशुल्क जांच होगा। iris अस्पताल प्रबंधन से मिलकर ख़ालिद उमर ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगो के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि बस एक ही उद्देश्य है वार्ड और हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े, सभी जांच और इलाज आसानी से हो। ईरिस अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर मो कैफ़ी, मार्केटिंग असिस्टेंट मैनेजर मनीश कुमार ने कहा कि हमारे अस्पताल में 45 वर्ष के ऊपर के लिए निःशुल्क जांच होगा। आंख से रिलेटेड सभी तरह का इलाज मुफ़्त होगा। मुफ़्त इलाज के लिए समाजसेवी ख़ालिद उमर के द्वारा कागज़ वेरिफाइड होनी चाहिए। इस मौके पर सूफी पंचायत के मो अनवर, जमील अख़्तर, मो शकील, मो नौशाद, सोनू समेत कई लोग थे।