अपनी कमियों को मत देखो, इसे ताकत बनाओ और अपने हुनर को पंख दो: इबरार अहमद

आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरण

संवाददाता: राशीद इमरान

रांची । समाज में बेरोजगारी दूर करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है, तभी शिक्षित समाज बन सकेगा और बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार से जोड़ना होगा। इसी उद्देश्य के साथ ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट न्यू दिल्ली के बैनर तले शनिवार को रमजान कॉलोनी में जरूरत मंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन कार्यक्रम विजन 2026 के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव सुहैल अख्तर , फाउंडेशन के मतलूब अहमद ,अमानुल्लाह काज़मी ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद एवं द रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य परवेज कुरेशी मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट न्यू दिल्ली के द्वारा करीब 20 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया , ताकि वे सभी महिलाएं सिलाई करके आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि रोजगार से जोड़ना एक बहुत ही पुण्य का काम है। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट न्यू दिल्ली के माध्यम से यहां पर जो इनकी टीम है पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं , सचिव सोहेल अख्तर, मतलूब अहमद, अमानुल्लाह काजमी की सराहनीय भूमिका रही। इबरार अहमद ने कहा कि” ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट नयीं दिल्ली कोई सरकार नहीं है, ये एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो अपने स्तर पर लोगों के दुःख मुसीबत में काम आते हैं और हमें चाहिए कि सभी मिल-जुलकर इनके नेक मिशन व काम को आगे बढ़ाएं। ये संस्था विभिन्न फील्ड में और विभिन्न माहौल में भी लोगों के जरूरतों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। यहाँ हमारे बीच पत्रकार परवेज़ क़ुरैशी साहब मौजूद है जो हाल ही में प्रेस क्लब के सदस्य चुने गए, ये भी जन मुद्दाओं और लोगों के दुःख-दर्द को अख़बार के माध्यम से लोगों के समक्ष उठाते रहते हैं। अभी-अभी NDTv के जाने-माने पत्रकार कमाल खान का इंतेक़ाल हुआ है जिसकी कमी हम सभी को खलेगी। वे ऐसे समय में जब जगह-जगह नफरत फैलाया जा रहा है, दूर-दराज इलाक़ों में जाकर लोगों के सवालों को उठाते थें, हम सभी मिलकर उनके लिए दुवा-ए-मग़फ़िरत करते हैं। अब मैं अपनी बच्चियों से कहना चाहूँगा कि हेलन किलर जो एक अंधी, गूंगी और बहरी महिला थी लोगों के खिदमत का काम किया करती थी, अपनी किताब “दी स्टोरी ऑफ माई लाइफ” में लिखती है- “दुनिया बहुत ही खूबसूरत है” दूसरी तरफ नेपोलियन बोनापार्ट जो दुनिया फतह करने चला था कहता है कि लगातार वह एक सप्ताह तक कभी भी खुश नहीं रहा। एक अंधी महिला को दुनिया खूबसूरत लगती है और जो दुनिया फतह करने निकला था वह खुश नहीं रह सकता है। उसे दुनिया खूबसूरत क्यों लगती थी? क्योंकि वह लोगों की खिदमत किया करती थी, जरुरतमंदो का काम आती थी। इसलिए मैं आप लोगों से भी कहता हूँ कि अपनी कमियों को मत देखो, इसे अपनी ताकत बनाओ और अपने हुनर को पंख दो। आप सभी इस संस्था के निगरानी में एक कोऑपरेटिव बनाकर काम करें, अंजुमन हॉस्पिटल में भी यूनिफार्म की जरूरत होती है और आगे कॉलेज में भी यूनिफार्म की जरुरत होगी मैं चाहूँगा कि इसकी पूर्ति यहां से की जाये। इस काम को आगे बढ़ाइए ताकि आने वाले दिनों में आप भी सक्षम होकर दूसरों की मदद कर सके। हर काम सरकार के भरोसे नहीं होना चाहिए, हम एक-दूसरे के सुख़-दुःख में शामिल होंगे, एक दूसरे की तकलीफ को समझेंगे और मुत्तहिद होकर मुसीबतों का सामना करेंगे तो हम अपने आने वाले कल को बेहतर कर सकते हैं। मौके पर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य परवेज कुरैशी ने भी ट्रस्ट की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से गरीब, जरूरतमंद , मेहनतकश ख्वातीनों को रोजगार से जोड़ने के लिए आगे आई है और पूर्व में भी जरूरतमंदों को ठेला देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। इससे अन्य संगठनों को भी सीख लेने की जरूरत है, ताकि अपने क्षेत्र में अपने अपने समाज में जो बेरोजगार बैठे हैं उनकी बेरोजगारी दूर की जा सके। इस मौके पर सचिव सोहेल अख्तर ने भी कहा कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट लगातार जो है काम कर रही है और आगे भी काम करेगी। वहीं मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों में मतलूब अहमद ,अमानुल्लाह काजमी, इरशाद अहमद , मुस्तकीम , मतीउर्रहमान ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पत्रकार कमाल खान निधन पर उनके लिए दुआ ए मगफिरत की गई।
इस मौके पर हाजी नवाब, सलाउद्दीन और महिलाएं उपस्थित थी।